19 मई के दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधु जल संधि के ऐतिहासिक निर्णय पर किसान संगठनों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए किसान संगठनों ने एक स्वर में भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सिंधु नदी के पानी का उपयोग अब देश एवं किसानों के हित में किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने पंजाब के किसान सरदार गोमा सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। किसान सरदार गोमा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश के जवानों के लिए अपना घर खाली कर दिया था।
किसान संगठनों ने किया समर्थन
कार्यक्रम में देशभर से आए किसान संगठनों के प्रमुखों ने एक स्वर में सिंधु जल संधि पर सरकार के रूख का समर्थन किया और समझौते को पूरी तरह निरस्त करने की मांग की। किसान संगठनों ने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि सिंधु नदी के पानी का विभिन्न राज्यों में उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं, विशेषकर हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों को हक के पानी का वो लाभ मिल सके, जिससे वे इतने सालों तक वंचित रहे।
किसानों ने कहा कि सिंधु जल संधि संबंधी फैसला ऐतिहासिक निर्णय है और वह समझ सकते है इसे धरातल पर लाते-लाते एक प्रक्रिया के दौर से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन चाहे जितना समय लगे, देश के किसान, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और किसान इसके प्रति आभारी है।