back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारअब इस राज्य में टिड्डी का हमला, सरकार नियंत्रण के लिए किसानों...

अब इस राज्य में टिड्डी का हमला, सरकार नियंत्रण के लिए किसानों को दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी

टिड्डी कीट नियंत्रण हेतु सहायता

कई राज्यों के द्वारा टिड्डी नियंत्रण की कोशिश के बाबजूद भी टिड्डी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है | इसकी नियंत्रण के लिए किसान के अलवा राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास के बाबजूद भी टिड्डी का नियंत्रण नहीं किया जा सका है | पहले राजस्थान, गुजरात के बाद में पंजाब राज्य में फसलों को नुकसान पहुँचाने के बाद अब दुसरे राज्यों की तरफ रुख किया है | टिड्डी का अगला निशाना हरियाणा राज्य बना है | पंजाब से लगने वाले जिलों में टिड्डी दल को देखा जा रहा है |

हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब के बाद प्रदेश में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया गया है और टिड्डी दल नियंत्रण एवं सुचना के लिए सुपरविजन टीमें गठित की गई है | टिड्डी नियंत्रण के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर तथा कीटनाशक पर सब्सिडी दे रही है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

टिड्डी नियंत्रण के लिए कहाँ संपर्क करें ?

हरियाणा राज्य के किसी भी जिले के किसान की फसल में टिड्डी दल ने आक्रमण किया है वे किसान तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी, हरियाणा कृषि विश्वविध्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र या उप कृषि निदेशक व कंट्रोल रूम को सुचना दें और टिड्डी दल को खेत में आने से रोकने के लिए खेतों में तेज आवाज उपकरणों की व्यवस्था करें | सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है | किसान को जितनी दवाओं की जरूरत है उतने कीटनाशक की व्यवस्था की जा रही है इसलिए कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि टिड्डी दिखने पर कंट्रोल रूम को सुचना दें |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

50 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं कीटनाशक

हैफेड, हरियाणा कृषि उधोग निगम, हरियाणा बीज विकास निगम और हरियाण भूमि सुधार विकास निगम के माध्यम से टिड्डी के नियंत्रण के लिए कीटनाशकों पर सब्सिडी दे रही है इसमें क्रलोरोपायरीफाँस 20 प्रतिशत ईसी और क्लोरपायरीफाँस 50 प्रतिशत ईसी के स्टाक की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है , ताकि किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा सके | इसके अलावा, किसान बंडियोमिथ्रीन, फिप्रोनिल, लैंब्डा और मैलाथिआँन कीटनाशक दवाईयों का भी प्रयोग कर सकते हैं |

इन जिलों में टिड्डी नियंत्रण के लिए व्यवस्था

कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहाँ कि राजस्थान व पंजाब सीमावर्ती जिला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार के अलवा भिवानी , महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व चरखी दादरी जिलों व आसपास के क्षेत्र में पूर्व तैयारी की जा रही है | साथ ही चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविध्यालय, हिसार द्वारा भी किसान जागरूकता एवं बचाव संबंधित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं |

टिड्डी नियंत्रण के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें

किसी भी जिले में किसान को टिड्डी दीखता है तो वह टोल फ्री नंबर पर फोन करें | हरियाणा कृषि विभाग ने किसनों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है | इस नंबर पर किसानों को टिड्डी नियंत्रण के लिए जानकारी भी दी जा रही है |

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा
टोल फ्री नंबर यह है – 18001802117

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप