पशुपालन के लिए उन्नत नस्लों के पशु खरीदने के लिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों को उनके नज़दीक ही उन्नत नस्लों के पशु उपलब्ध हो सके इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी जिलों में पशु मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने जोराराम कुमावत बताया कि पशुपालन को बढावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिले में चरणबद्ध तरीके से पशु मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रथम चरण के लिए 11 जिलों का चयन किया गया है।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हर साल प्रदेश में 10 राज्य स्तरीय पशु मेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति, पशुपालन और पर्यटन की दृष्टि से यह मेले अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। देश-विदेश के हजारों लाखों पर्यटक इसके माध्यम से लोक कला एवं ग्रामीण संस्कृति से रूबरू होते हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों में दूरस्थ स्थानों के छोटे किसानों और पशुपालकों की आवक कुछ कम रहती है जिससे उनके पास अच्छी नस्ल के पशुओं की जानकारी तथा पशुपालन से संबंधित आधुनिक जानकारी पहुंचने में वक्त लग जाता है और उन्हें इसका लाभ देर से मिलता है।
11 जिलों में आयोजित किए जाएँगे पशु मेले
राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की सुविधा को देखते हुए जिला स्तर पर भी पशु मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है और अपने पहले ही बजट में जिला स्तरीय पशु मेलों की घोषणा कर दी गई है। जिसे चरणों में अमली जामा पहनाया जाएगा। पहले चरण में इस वर्ष पशुपालन विभाग ने 11 जिला स्तरीय मेलों के आयोजन की योजना बनाई है। इनमें जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, चूरू, बीकानेर, चूरू, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, झुंझुनूं और जालोर जिलों में इस वित्त वर्ष के दौरान ही पशु मेलों का आयोजन किया जाएगा।
कब होगा पशु मेलों का आयोजन
पशुपालन मंत्री ने बताया कि जिला स्तरीय पहला मेला चुरू जिले के तालछापर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। आने वाले समय में सितंबर में दो, अक्टूबर में एक, जनवरी-2026 में दो तथा फरवरी माह में पांच जिलों में पशु मेले आयोजित किए जाएंगे। इन पशु मेलों का आयोजन निम्न तारीखों के दौरान किया जाना प्रस्तावित है:-
- झुंझुनुं जिले के नवलगढ में बदराना पशु मेला – 8 से 17 सितंबर 2025
- राजसमंद जिले के कुरज तहसील रेलमगरा में समेलिया महादेव पशु मेला- 13 से 17 सितंबर 2025
- जयपुर जिले की तूंगा तहसील के देवगांव में नईनाथ पशु मेला – 6 से 10 अक्टूबर 2025
- जैसलमेर जिले के रामदेवरा पोकरण में बाबा रामदेव पशु मेला – 20 से 24 जनवरी 2026
- जोधपुर जिले की केरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ली में भैरूजी पशु मेला- 28 जनवरी से 01 फरवरी 2026
- बीकानेर जिले के लूणकरणसर में लूणकरणसर पशु मेला- 7 से 12 फरवरी 2026
- पाली जिले के सांडेराव में श्रीनिंबेश्वर महादेव पशु मेला- 15 से 19 फरवरी 2026
- जालौर जिले के सायला में मां कात्यायनी देवी पशु मेला – 15 से 19 फरवरी 2026
- उदयपुर जिले के जूनावास, खेमली में अंजना माता पशु मेला – 16 से 20 फरवरी 2026
- सिरोही जिले की रेवदर तहसील के मंडार में लीलाधारी महादेव पशु मेला – 25 फरवरी से 1 मार्च 2026