सिंचाई हेतु सोलर पम्प लगवाने के लिए नई योजना
किसानों को सिंचाई के लिए सौर उपकरणों पर किसानों को दी जानें वाली सहायता को लेकर लोकसभा के बजट सत्रा में प्रश्नकाल के दौरान भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एंव किसान कल्याण विभाग से एक सवाल में देश में किसानों के लिये सिचाई के लिए सरकार द्वारा सौर प्रणाली पर राज सहायता प्रदान करने की योजना की विस्तृत जानकारी एंव इसकी वर्तमान स्थिति बताते हुये गत दो वर्षो में तय लक्ष्य संबधी ब्यौरा मांगा गया और राज सहायता हेतु ठोस क्रियान्वयन की सरकार ने क्या-क्या आवश्यक योजना एंव दिशा निर्देश आदि तय किये है यह सवाल पुछा गया जिसका जबाब केन्द्रीय मंत्री कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर लोकसभा में दिया गया |
कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सदन में बताया कि देश में किसानों की सहायता के लिये नवीन एंव नवीकरण उर्जा मंत्रालय ने सौर पम्पों एंव ग्रिड से जुडे सौर एंव अन्य नवीकरण उर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए दिनांक 08 मार्च 2019 को एक स्कीम शुरू की गई जिसके तहत वर्ष 2022 तक कार्यान्वयन ऐजेन्सियों के लिये सेवा शुल्क सहित 34,422 करोड रूपये की कुल केन्द्रीय वित्तिय सहायता से 25750 मेगावाट सौर उर्जा एंव अन्य नवीकरणीय क्षमता को बढाया जायेगा और योजना के तहत स्टेण्ड अलोन सौर कृषि पम्प की लागत की बेंच मार्क लागत या निविदा लागत इनमें से जो भी कम हो, के लिये 30 प्रतिशत केन्दीय सहायता, 30 प्रतिशत राज्य सहायता एंव शेष 40 प्रतिशत अंशदान का भुगतान किसान द्वारा किया जायेगा जिसमें भी केवल 10 प्रतिशत का भुगतान किसान देगा और शेष 30 प्रतिशत ऋण के रूप में बैंक से वित्तिय सहायता दी जायेगी पूर्व में भी इस प्रकार की समकक्ष अन्य येजना में वर्ष 2017-18 एंव 2018-19 की अवधि के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में 96376 स्टेण्ड अलोन, सौर पम्पों की मंजूरी दी गई है।
Tandauthi Athadama Basti 272151