back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमकिसान समाचारअब मात्र 10 प्रतिशत राशि देकर सोलर पम्प ले सकेंगे किसान

अब मात्र 10 प्रतिशत राशि देकर सोलर पम्प ले सकेंगे किसान

सिंचाई हेतु सोलर पम्प लगवाने के लिए नई योजना

किसानों को सिंचाई के लिए सौर उपकरणों पर किसानों को दी जानें वाली सहायता को लेकर लोकसभा के बजट सत्रा में प्रश्नकाल के दौरान भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एंव किसान कल्याण विभाग से एक सवाल में देश में किसानों के लिये सिचाई के लिए सरकार द्वारा सौर प्रणाली पर राज सहायता प्रदान करने की योजना की विस्तृत जानकारी एंव इसकी वर्तमान स्थिति बताते हुये गत दो वर्षो में तय लक्ष्य संबधी ब्यौरा मांगा गया और राज सहायता हेतु ठोस क्रियान्वयन की सरकार ने क्या-क्या आवश्यक योजना एंव दिशा निर्देश आदि तय किये है यह सवाल पुछा गया जिसका जबाब केन्द्रीय मंत्री कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर लोकसभा में दिया गया |

कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सदन में बताया कि देश में किसानों की सहायता के लिये नवीन एंव नवीकरण उर्जा मंत्रालय ने सौर पम्पों एंव ग्रिड से जुडे सौर एंव अन्य नवीकरण उर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए दिनांक 08 मार्च 2019 को एक स्कीम शुरू की गई जिसके तहत वर्ष 2022 तक कार्यान्वयन ऐजेन्सियों के लिये सेवा शुल्क सहित 34,422 करोड रूपये की कुल केन्द्रीय वित्तिय सहायता से 25750 मेगावाट सौर उर्जा एंव अन्य नवीकरणीय क्षमता को बढाया जायेगा और योजना के तहत स्टेण्ड अलोन सौर कृषि पम्प की लागत की बेंच मार्क लागत या निविदा लागत इनमें से जो भी कम हो, के लिये 30 प्रतिशत केन्दीय सहायता, 30 प्रतिशत राज्य सहायता एंव शेष 40 प्रतिशत अंशदान का भुगतान किसान द्वारा किया जायेगा जिसमें भी केवल 10 प्रतिशत का भुगतान किसान देगा और शेष 30 प्रतिशत ऋण के रूप में बैंक से वित्तिय सहायता दी जायेगी पूर्व में भी इस प्रकार की समकक्ष अन्य येजना में वर्ष 2017-18 एंव 2018-19 की अवधि के दौरान  देश के विभिन्न राज्यों में 96376 स्टेण्ड अलोन, सौर पम्पों की मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:  गर्मियों में किसान इस तरह करें मिर्च की खेती, मिलेगा भरपूर उत्पादन

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News