back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमविशेषज्ञ सलाहयह नये कृषि यंत्रों से बनाये कृषि और भी आसान, जानें...

यह नये कृषि यंत्रों से बनाये कृषि और भी आसान, जानें नवीन उन्नत कृषि यंत्रों के विषय में

यह नये कृषि यंत्रों से बनाये कृषि और भी आसान, जानें नवीन उन्नत कृषि यंत्रों के विषय में

एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर

कृषकों के लिये धान की गहाई हमेशा से एक प्रमुख समस्या रही है । प्रचलित थ्रेशरों से धान की गहाई नहीं कर जा सकती है । धान का रकबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके फलस्वरूप कृषकों द्वारा विशेष किस्म के थ्रेशर  की मांग की गई । इसको ध्यान में रखते हुए फ्रण्ट लाइन डिमांस्ट्रेशन की योजना के अंतर्गत एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर को प्रचलित किया गया । इसके उपयोग से पैरा नहीं टूटता है जो पशु आहार के रूप में आसानी से उपयोग किया जा सकता है ।

सनफ्लावर थ्रेशर

सूरजमुखी की खेती में गहाई एक मुख्य समस्या है क्योंकि प्रचलित थ्रेशरों से दाना टूटता है एवं अधिक नमी के कारण थ्रेशर बार-बार चोक होता है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सनफ्लावर थ्रेशर का फ्रण्ट लाइन डिमांस्ट्रेशन आयोजित की गहाई की गई । इस थ्रेशर से एक ही बार में आसानी से गहाई की जा सकती है । इसमें दानें भी बहुत कम टूटते है ।

यह भी पढ़ें:  खेत में ही बनने लगेगा यूरिया, बस किसान हरी खाद के लिए इस तरह करें ढैंचा की खेती

रीपर

धान एवं गेहूँ की फसल की कटाई के समय मजदूरों की समस्या को देखते हुए रीपर के उपयोग को बढ़ावा दिया गया जिसके परिणाम अत्यंत उत्साह जनक पाए गए।

स्ट्रा रीपर

वर्तमान समय में कम्वाइन हार्वेस्टर का उपयोग बढ़ता जा रहा है। कम्वाइन हार्वेस्टर द्वारा फसल की कटाई का काफी बड़ा हिस्सा डंठल के रूप में छोड दिया जाता है जिसके कारण कृषकों को भूसे का नुकसान होता है इसके अतिरिक्त उन्हे अलग से सफाई करनी पड़ती है । स्ट्रा रीपर खेत में बचे डंठलों को काटकर भूसा बनाता है ।

सीड ग्रेडर

आज भी अधिकांश कृषक स्वयं का बीज उपयोग करते है जिसकी समुचित ग्रेडिंग नहीं की जाती है । मिश्रित आकार के बीजो से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । अतः उपयुक्त बीज हेतु सीड ग्रेडर से उपज की ग्रेडिंग कर अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए फ्रण्ट लाइन डिमांस्ट्रेशन आयोजित किए गए । कृषकों ने भी इसे अत्यंत उपयोगी एवं लाभप्रद बताया ।

यह भी पढ़ें:  किसान अभी सब्जियों की इन उन्नत किस्मों की कर सकते हैं बुआई, पूसा संस्थान ने जारी की सलाह

वन पास मिनी राइस मिल

इस मिल की मुख्य विशेषता यह है, कि इसमें एक ही बार में धान की डिहस्किंग एवं पॉलिशिंग होती है तथा चावल भी कम टूटता है एवं  ऊर्जा की खपत भी कम होती है । इस मिल को आसानी से ट्रेक्टर की ट्राली पर स्थापित कर एक गांव से दूसरे गांव ले जाया जा सकता है । इसके परिणाम अत्यंत उत्साह जनक पाए गए है, जिसके कारण कृषकों में इसकी मांग बढ़ रही है ।

यह भी पढ़ें:

कृषि यंत्रीकरण उपमिशन  योजना की जानकारी के लिए क्लिक करें

अन्य कृषि यंत्रों के विषय में जानने के लिए क्लिक करें 

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News