back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय किसान दिवस: मुख्यमंत्री ने किसानों को सम्मानित कर उपहार में...

राष्ट्रीय किसान दिवस: मुख्यमंत्री ने किसानों को सम्मानित कर उपहार में दिए ट्रैक्टर

देश में आज यानि की 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसान सम्मान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, एफ़पीओ और कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया साथ ही 11 किसानों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी वितरित कर हरी झंडी दिखा कर ट्रैक्टरों को रवाना किया। किसान दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस उत्तर प्रदेश में 2002 से ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। चौधरी साहब कहा करते थे कि किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता। भारत को समृद्ध बनाने के लिए अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाना पड़ेगा।

11 किसानों को दी ट्रैक्टर की चाबी

मुख्यमंत्री सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 11 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें:  सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए 17 दिसंबर तक करें आवेदन

गन्ना किसानों को किया गया भुगतान

सीएम ने कहा कि 2014 में पीएम ने कहा था कि हमें किसानों की आमदनी को दोगुना करना है। प्रदेश में 1996 से 2017 तक (22 वर्ष) में कुल 95 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खाते में गया था, लेकिन 2017 से अब तक 2 लाख 61 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है। पीएम मोदी का जोर है कि लागत को कम करना व उत्पादन को बढ़ाना है और इसी के माध्यम से किसान को समृद्ध व खुशहाल कर सकते हैं।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने साढ़े सात वर्ष में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी। 14 लाख निजी नलकूपों को प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में विद्युत उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके एवज में दो से ढाई हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष सरकार अपने पास से पैसा दे रही है। पहले से लगे ट्यूबवेल को सोलर पैनल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें, इसके लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से कई पहल की गई है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को लोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने शुरू की क्रेडिट गारंटी योजना

किसानों और वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने गेहूं में श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान श्याम दुलारे यादव (गोरखपुर), धान के लिए नंदलाल (पीलीभीत), मक्का उत्पादन में वचन लाल (बहराइच), सरसों व राई के लिए राजीव कुमार (औरैया) को शॉल, प्रशस्ति पत्र व एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट महिला श्रेणी में मधुमक्खी पालन के लिए राजकुमारी (लखनऊ), प्राकृतिक खेती में योगेंद्र कुमार सिंह (मीरजापुर), एफपीओ में उद्यमी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (बहराइच), औद्यानिक खेती के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह (गोरखपुर), कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हमीरपुर के डॉ. प्रशांत कुमार आदि को सम्मानित किया।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News