back to top
सोमवार, अप्रैल 22, 2024
होमकिसान समाचारसरसों एवं चना समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 10 प्रतिशत अधिक...

सरसों एवं चना समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 10 प्रतिशत अधिक किसान करवा सकेगें पंजीकरण

चना एवं सरसों समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीकरण

इस वर्ष रबी फसलों के अधिक उत्पादन तथा किसानों कि अधिक मांग के कारण किसानों में रबी उपज बेचने के लिए उत्साह बना हुआ है | इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी अधिक है | जिससे किसान अधिक से अधिक फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं |

इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में चना तथा सरसों की खरीदी को 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है | जिसे पहले की अपेक्षा और अधिक संख्या में राज्य के किसान चना तथा सरसों को न्युनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं | जो किसान पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य चना तथा सरसों को बेचने के लिए पंजीकरण नहीं करवा पाए थे वह अब पुनः पंजीयन करवा सकते हैं | किसान समाधान चना तथा सरसों के 10 प्रतिशत बढ़े हुए लक्ष्य का लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी जानकारी लेकर आया है |

किसान जिले तथा खरीदी केन्द्रों के किसान पंजीयन करा सकते हैं ?

सरसों तथा चना के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं कर पाए हैं वह पंजीकरण करवा सकते हैं | सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सरसों के 34 एवं चने के 58 केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूरी होने पर किसानों के हित में इन 92 केन्द्रों पर 100 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है |

यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

किसान चना एवं सरसों खरीदी पंजीयन

कोटा संभाग में 16 अप्रैल से तथा अन्य संभागों में 1 मई से खरीद आरम्भ हो गई हैं | देशव्यापी कोरोना कोविड–19 संक्रमण के कारण 22 मार्च से खरीद एवं पंजीयन कार्य स्थगित कर दिया गया था | राज्य में एक मई से पुन: पंजीयन शुरू कर दिया गया है | इसके साथ ही 10 प्रतिशत बढ़े हुए पंजीयन सीमा को देखते हुए राज्य सरकार ने पंजीयन को 2 मई से राज्य में शुरू हो गया है |

किसान को पंजीयन करवाने के लिए दिए गए दस्तावेज साथ ले जाने होंगे इसके अतिरिक्त किसान को अपने उँगलियों के निशान देने होंगे |

  • आधार कार्ड
  • जनआधार/भामाशाह कार्ड
  • फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी
  • बैंक खाते की पासबुक की फोटोप्रति
  • गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक

799 केन्द्रों पर चना तथा सरसों की खरीदी

राजस्थान में प्रारंभ में चना व सरसों क्रय केंद्र स्थापित किये गये थे | कोरोना कोविड 19 संक्रमण निरोधक उपयोग एवं केन्द्रों पर किसानों की भीड़ ना हो इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर 520 और क्रय केंद्र स्वीकृत किये गये हैं | इस प्रकार अब सरसों के 799 एवं चने के 799 खरीदी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है | जहन किसान अपने निकटस्थ केंद्र पर सरों व चने का विक्रय कर सकते हैं |

  • चने का समर्थन मूल्य 4875 रुपये
  • सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपये हैं |
यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

िसी भी समस्या के लिए यहं संपर्क करें

राज्फेद श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 18001806001 प्रात: 9 बजे से 7 बजे तक प्रारंभ कर दिया गया है जिस पर किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत एवं समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काँल सेंटर पर [email protected] पर मेल भेज सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

13 टिप्पणी

  1. मैने सरसों की बिक्री के लिए पंजीकरण कराया। मेरा लेवी में सरसों बेचने का नंबर आ गया और सरसों की तोलाई भी हो गई, मगर बिल नहीं बन पाया क्योंकि मेरी फिंगर प्रिंट नहीं आए, क्या मुझको फसल के दाम मिलेगें या फसल को वापिस घर लाना पड़ेगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप