back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारमहिला किसानों को मुफ्त में दिए जाएँगे मोठ के बीज, साथ ही...

महिला किसानों को मुफ्त में दिए जाएँगे मोठ के बीज, साथ ही दिया जाएगा प्रशिक्षण

निःशुल्क मोठ बीज मिनी किट वितरण

देश भर में खरीफ फसल की बुआई का काम शुरू होने वाला है। इसके साथ ही किसान अपने क्षेत्र एवं जलवायु के अनुसार अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू करेंगे। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध हो सके इसकी तैयारी में लगी है, ताकि फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाई जा सके। राजस्थान सरकार ने इस बीच राज्य की महिला किसानों को मोठ के बीज निः शुल्क देने का फैसला लिया है साथ ही किसानों को इसके लिए प्रशिक्षित भी की जाएगा। 

इन महिला किसानों को दिए जाएँगे निःशुल्क बीज

राजस्थान सरकार राज्य की महिला किसानों को मोठ के बीज नि:शुल्क देने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है योजना के तहत राज्य की लघु एवं सीमांत महिला किसानों को मोठ के प्रमाणित बीज की मिनीकिट्स मुफ्त में दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। 

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 9 से 12 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

जारी आदेश के अनुसार योजना के तहत मोठ मिनीकिट्स वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा पहली बार कृषि के लिए अलग से प्रस्तुत बजट में ”मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” के अंतर्गत राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के तहत इन मिनीकिट्स का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिन महिलाओं के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

महिला किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

राज्य में ना केवल महिला किसानों को निःशुल्क बीज दिए जाएँगे बल्कि महिला किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्य के कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि इन मिनीकिट्स से बीज उत्पादन हेतु लाभान्वित महिला काश्तकारों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभान्वित महिला कृषकों द्वारा प्रशिक्षण लेने के बाद ही मिनीकिट्स बीज से उन्नत मोठ के बीजों का उत्पादन किया जाए।

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप