28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारफसल नुकसान के लिए इन 6 जिलों के 7 लाख से...

फसल नुकसान के लिए इन 6 जिलों के 7 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दी स्वीकृति

खरीफ सीजन के दौरान अधिक वर्षा और बाढ़ से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने राज्य के 6 जिलों के 7.63 लाख किसानों को कृषि आदान अनुदान यानि की मुआवजा राशि देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

खरीफ सीजन 2025 के दौरान देश के कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ फसल वर्ष 2025 के दौरान अधिक बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित 7 लाख 63 हजार किसानों के लिए कृषि आदान अनुदान यानि की मुआवजा राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इन 6 जिलों के लिए जारी की गई स्वीकृति

सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अतिवृष्टि से 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने पर 6 जिलों की 43 तहसीलों के 3777 गांव गिरदावरी के आधार पर आपदा प्रभावित घोषित किए गए हैं। इन 3777 गांवों में लगभग 7.63 लाख किसानों को आपदा राहत कोष से कृषि आदान अनुदान यानि की मुआवजा राशि के वितरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इन 3777 गांवों में झालावाड़ के 1597, धौलपुर के 42, बूंदी के 534, भरतपुर के 349, डीग के 58 और टोंक के 1197 गांव शामिल है। शेष जिलों में फसल नुकसान की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही अन्य जिलों की स्वीकृतियां भी जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  MSP पर कपास बेचने के लिए शुरू की गई ऐप, किसानों से की गई ऐप पर फसल सत्यापन की अपील

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News