back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेश4 मार्च से होगा मिठास गोष्ठी का आयोजन, किसानों को गन्ने...

4 मार्च से होगा मिठास गोष्ठी का आयोजन, किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों के बीज लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन बुकिंग

गन्ना की उन्नत विकसित किस्मों के लिए ऑनलाइन बुकिंग

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को नई विकसित किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा किसानों को गन्ने की विकसित क़िस्में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए विभाग के ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की है ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से मिनी गन्ना सीड किट मिल सके। 

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर पर प्रत्येक वर्ष मिठास गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनुमान से काफी अधिक संख्या में किसानों के आने व मिनी गन्ना सीड किट की माँग के चलते विभाग द्वारा इस वर्ष से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था के तहत सभी किसानों को उनकी माँग के अनुसार विभाग द्वारा गन्ना सीड किट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

मिठास गोष्ठी में ऑनलाइन बुकिंग वाले किसानों को ही मिलेंगे गन्ना बीज

श्री संजय भूसरेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 04 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले मिठास गोष्ठी में नवीन गन्ना किस्म को.शा. 17231 एवं को.शा. 16233 का मिनी गन्ना सीड किट का वितरण ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। अतः किसानों को मिठास गोष्ठी में मिनी गन्ना सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना ज़रूरी है। ऑनलाइन बुकिंग वाले किसानों को ही मिठास गोष्ठी में नवीन किस्मों का मिनी गन्ना सीड किट दिए जाएँगे। 

यह भी पढ़ें:  कृषि अधिकारियों ने किसानों को दी फसलों को सफेद लट से बचाने की तकनीकी सलाह

गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक डॉ. सुधीर शुक्ल ने भी किसानों से अपील की है कि 04 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले किसान गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर गन्ना उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी से सम्बंधित शोध प्रदर्शनी का लाभ उठाएँ।

किसान कहाँ से ले सकते हैं गन्ना की उन्नत विकसित क़िस्में

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय भूसरेड्डी ने प्रदेश के गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट की एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से किसान अब घर बैठे गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव भूसरेड्डी ने बताया कि बीजों की ऑनलाइन बुकिंग होने से किसानों को मिनी गन्ना सीड किट के लिए शाहजहांपुर तक की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। किसानों को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर अथवा अन्य केंद्र जो सम्बंधित कृषक के निकट होगा वहाँ से किसान अपनी इच्छा के अनुसार किस्म का बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  आम, अमरूद और लीची को कीटों से बचाने के लिए सरकार दवा छिड़कने के लिए देगी अनुदान

गन्ना बीज खरीदने के लिए केंद्र एवं उपलब्ध किस्मों की जानकारी के लिए क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News