किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए कृषि विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालयों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न किसान मेलों का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में जहां किसानों को नई तकनीकों को देखने और सीखने का मौका मिलता है वहीं उन्हें खेती में आ रही समस्याओं का समाधान भी मिलता है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा करनाल में “मेगा सब्जी एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा करनाल में मेगा सब्जी एक्सपो का आयोजन 21, 22 और 23 मार्च 2025 के दौरान 3 दिनों के लिए किया जाएगा। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री सहित कृषि मंत्री एवं अन्य कृषि अधिकारी के साथ ही जन प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। मेले में भाग लेने वाले किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य पुरस्कार भी दिए जाएँगे। मेले के मुख्य विषय के रूप में सब्जी, मधुमक्खी पालन और आलू उत्पादन को शामिल किया गया है।
किसानों को उपहार में दिए जाएंगे ट्रैक्टर
सब्जी एक्सपो में विभिन्न सब्जियों जैसे टमाटर, आलू, प्याज, गोभी, मिर्च, बेल वाली सब्जियां, हल्दी, अदरक, लहसुन व अन्य सब्जियां आदि के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पुरस्कार राशि के रूप में इनाम दिए जाएँगे। मेले में किसानों को प्रतिदिन पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्रतिदिन 1 मिनी ट्रैक्टर (कुल 3) , प्रतिदिन 1 पॉवर वीडर (कुल 3), प्रतिदिन 10 मशीनरी यंत्र (कुल 30) बंपर पुरस्कार के रूप में दिए जाएँगे।
सब्जी एक्सपो में और क्या रहेगा खास
- सब्जी एक्सपो में किसानों को बंपर पुरस्कार दिए जाएँगे जिसमें मिनी ट्रैक्टर शामिल है।
- 100 से ज्यादा सब्ज़ी, आलू व मधुमक्खी पालन किसानों को पुरस्कार दिए जाएँगे।
- लगातार तीन दिनों तक बागवानी पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा साथ ही 300 से ज़्यादा किसानों को प्रतियोगिता द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
- 200 से ज्यादा बागवानी से जुड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
- 22 एकड़ में फैले केंद्र पर बागवानी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
- तीन दिनों तक रागनी, जादूगरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।