28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जून 12, 2025
होमकिसान समाचारनये किसानों को दिया जाए ज्यादा से ज्यादा ऋण

नये किसानों को दिया जाए ज्यादा से ज्यादा ऋण

कृषि विपणन और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को श्रीगंगानगर जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा फसली ऋण उपलब्ध कराया जाए। सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा ऋण मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

गोपालकों को दिया जाए ऋण

गोपालकों के लिए ऋण वितरण के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक गोपालकों को योजना का लाभ दिलवाया जाए। ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार समितियों में गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाए जाएं।

पैक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य पूर्ण करवाया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जन औषधि केंद्र आरंभ करने के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को संबंधित विभाग से समन्वय कर उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  अब सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी खरीद

पात्र किसानों को जोड़ा जाए योजनाओं से

कृषि विपणन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों और ग्रामीणों को लाभ दिलवाया जाए। पात्र किसानों को संबंधित योजनाओं से जोड़ते हुए नियमानुसार लाभ भी उपलब्ध करवाया जाए। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News