back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहकेचुआ खाद बनाने की विधि एवं उससे होने वाली आय

केचुआ खाद बनाने की विधि एवं उससे होने वाली आय

केचुआ खाद बनाने की विधि एवं उससे होने वाली आय

केंचुआ ग्रामीण कचरे को निष्पादित कर अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद में बदलने का महत्वपूर्ण तथा लाभदायक साधन है | इससे भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है साथ ही यह लम्बे समय में आपके फसल का उत्पादन वढाकर उसकी लागत कम करने का कम भी करती है साथ ही साथ इससे प्राप्त हुई फसल लाभकारी भी होती है I केंचुआ खाद बनाने से किसानों को बहुत से लाभ है इस खाद का प्रयोग वे स्वयं तो कर ही सकते हैं साथ ही इसे बेचकर अतिरिक्त आय भी की जा सकती है

आर्थिक रूप से सक्षम केंचुआ खाद बनाने की इकाई में अनुमानत: लागत एवं आमदनी का आकलन निम्न प्रकार है |

1.वर्मी बैड बनाने का खर्च

वर्मीबैड का शुद्ध क्षेत्र – 90 वर्गमीटर

वर्मीबैड का आकर – 3 मी. X 1 मीटर X 0.75 मीटर

वर्मीबैड बनाने का खर्च – 550 रु. प्रति वर्गमीटर के हिसाब से (550 X 90)

वर्मीबैड की कुल संख्या – 30

49500
2.शेड बनाने का खर्च

शैड का कुल क्षेत्र – 100 वर्गमीटर

शैड बनाने का खर्च – 250 रु. प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से (250 X 100)

25000
3.केंचुए खरीद का खर्च

केंचुए खरीदने का खर्च

केंचुओं की खरीदी जाने वाली कुल मात्रा – 90 किलोग्राम

खरीद दर – 200 रु. प्रति किलोग्राम के हिसाब से (90 X 200)

18000
4.केंचुओं के परिवहन का खर्च500
5.मशीन एवं यंत्रों की खरीद करने का खर्च

तराजू – 1

बैग क्लोजर – 1

शाबेल – 1

चलनी – 1

ब्रीडर बौक्स – 50 (500 रु. प्रति बौक्स के हिसाब से)

कटर मशीन – 1

350

5000

300

1000

25000

6000

कुल खर्च            1,30,650

1.व्यर्थ कार्बनिक पदार्थ की कीमत जिसका प्रतिवर्ष खाद बनाना है |

कचरे की कुल आवश्यकता मात्रा – 720 कुन्तल

खरीद दर – 30 रु. प्रति कुन्तल (720 X 30)

21600
2.वर्मीबैड में कचरा भरने का खर्च

कुल मजदूरों की संख्या – 8

मजदूरी – 100 रु. प्रति दिन प्रति मजदूरी (8 X100)

800
3.बैगों में खाद भरने का खर्च

एक वर्ष में तैयार खाद की मात्र – 504 कुन्तल

बैगों में भरी जाने वाली खाद की मात्रा – 500 कुन्तल

प्रति बैग खाद की मात्रा – 40 किलोग्राम

बैगों की संख्या – 1250

बैगों में खाद भरने का खर्च – 2 रु. प्रति बैग (1250 X 2)

2500
4.बैगों की सिलाई का खर्च

50 पैसे प्रति बैग के हिसाब से (1250 X 0.50)

625
5.मजदूरों की मजदूरी का खर्च

नियमित मजदूरों की संख्या – 1

प्रति माह मजदूरी – 2000 रु. (2000 X 12)

24000
6.वर्मीबैड ढकने के लिए बोरियों का खर्च

आवश्यक बोरियों की संख्या – 180

बोरियों की कीमत – 10 रु. प्रति बोरी (180 X10)

1800
7.खाद भरने के लिए आवश्यक बैगों का खर्च

आवश्यक बोरियों की संख्या – 1250

प्रति बैग खरीद कीमत – 10 रु. (1250 X 10)

12500

                                                             कुल खर्च                           63,825

कुल खर्च = 130650 + 63825   = 194475

1.

वर्मी कम्पोष्ट की बिक्री से आय

बेचीं जाने वाली खाद की कुल मात्रा – 500 कुन्तल

बेचे जाने वाले बैगों की कुल संख्या – 1250

बिक्री दर – 120 रु. प्रति बैग (1250 X 120)

150000
2.

केंचुओं की बिक्री से आय

उत्पादित केंचुओं की कुल मात्र – 4500 किलोग्राम

बिक्री के लिए उपलब्ध केंचुओं की कुल मात्र प्रति वर्ष – 2500 किलोग्राम

केंचुओं की बिक्री दर – 100 रु. प्रति किलोग्राम (2500 X 100)

250000

                                                                     कुल खर्च                          400000

प्रथम वर्ष में शुद्ध आय :- 400000 – 194475 = 205525 रु.

एक वर्ष के बाद अन्य वर्षों में शुद्ध आय : 400000 – 63825 = 3,36175 रु.

अगर आप इस तरह की जानकारी और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लाल बटन को दबाएँ 

यह भी पढ़ें   गर्मी में बाजरे की खेती के लिए यह हैं उन्नत किस्में, किसान इस तरह करें बुआई
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें