डेयरी उद्योग हेतु जानें भैंस की प्रमुख नस्लें, विशेषताएं एवं आय/व्यय की जानकारी दो से चार दुधारू पशुओं के साथ लघु डेयरी इकाई स्थापित की जा सकती हैं एवं इससे किसान भाई अपनी आमदनी बढ़ा सकतें हैं I
भादवारी विशेषताएँ दूध में अधिक वसा की मात्रा काले से हल्के ताँबा रंग का शरीर, गर्दन के निचले भाग में उजले रंग की दो धारी सूखी अवधि (दिन) 180 दिन युवाअवस्था की उम्र 50 महीना दुग्धकाल 270 दिन बच्चों के बीच का अंतराल 15 महीना औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदीन 4 दुग्ध उत्पादन 1080 कि.ग्रा
मूर्रा विशेषताएँ दुधारु नस्ल, चमकीला काला रंग, लंबा भारी शरीर, छोटे सिंग, लम्बी गर्दन, छोटे कान सूखी अवधि (दिन) 180 दिन युवाअवस्था की उम्र 42 महीना दुग्धकाल 300 दिन बच्चों के बीच का अंतराल 16 महीना औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदीन 6 दुग्ध उत्पादन 1800 कि.ग्रा.
निली रवि विशेषताएँ मध्यम आकार, काला रंग तथा ललाट, चेहरे नालमुँख, पैर और पुँछ पर सफेद निशान पाये जाते है। गर्दन लम्बी और सिंग छोटी होती है। सूखी अवधि (दिन) 180 दिन युवाअवस्था की उम्र 54 महीना दुग्धकाल 300 दिन बच्चों के बीच का अंतराल 16 महीना औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदीन 6.5 दुग्ध उत्पादन 1950 कि.ग्रा.
सूरती विशेषताएँ मध्यम आकार, भूरा से चाँदी की तरह चमकीला, सीधी पीठ मध्यम सिंग तथा सिंग के अन्दर लाल रंग पाया जाता है। सूखी अवधि (दिन) 150 दिन युवाअवस्था की उम्र 44 महीना दुग्धकाल 330 दिन बच्चों के बीच का अंतराल 16 महीना औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदीन 5.5 दुग्ध उत्पादन 1765 कि.ग्रा
आय/व्यय जगह की आवश्यकता 60 वर्ग फिट प्रति भैंस बछडें के साथ औसत दुग्धकाल 279-352 दिन बच्चों के बीच का अंतराल 420-500 दिन पहलीबार बच्चा देने की उम्र 45-53 माह औसत दुग्ध उत्पादन 1362-1850 लिटर गर्भावस्था 299-325 दिन पालने का खर्च/पशु रु 13000-15000 प्रति वर्ष आय रु. 55,000-70,000 प्रति वर्ष
इस तरह की और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लाल घंटी को दबाएँ
Notice: JavaScript is required for this content.
We are a group of volunteers and opening
a new scheme in our community. Your web site provided us with valuable information to work on. You’ve done an impressive job
and our whole community will be thankful to you.
Thank You so Much for your Appreciation.