back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, फ़रवरी 17, 2025
होमपशुपालन और मछली पालनभारत में गायों की प्रमुख नस्लें

भारत में गायों की प्रमुख नस्लें

भारत में गायों की प्रमुख नस्लें

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने भारत में गायों की प्रमुख नस्लें जिनकी संख्या चालीस हैं में नस्ल सुधार के लिए चिन्हित किया है वैसे तो भारत समृद्ध जैव-विविधता युक्‍त बड़ी देशी गोजातीय आबादी वाला देश है । कठोर जलवायु परिस्थ्‍ितियों में अपने अनुकूलन के कारण जीवित रहना, खराब गुणवत्‍ता वाले आहार एवं चारे पर उत्‍पादन की योग्‍यता, रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता इत्‍यादि गुणों के कारण कई पीढि़यों में इन नस्‍लों का विकास हुआ है ।

इस प्रकार की नस्‍लों की संख्‍या में कमी का प्रमुख कारण इनको उत्‍पादकता में कमी आना है जो कि किसानों के लिए लाभकर नहीं स्थिति है । इसलिए इसका समाधान दूध उत्‍पादकता के लिए इन नस्‍लों की आनुवंशिक क्षमता में वृद्धि करने में निहित है । इस दिशा में व्‍यवस्थित प्रयासों से न केवल इन नस्‍लों की उत्‍पादकता बढ़ेगी बल्कि इससे उनकी पुन: हानि को भी रोका जा सकेगा ।

यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

विकास एवं संरक्षण के दोहरे उददेश्‍यों के साथ्‍, एनडीडीबी ने चुनी हुई देशी नस्‍लों की आनुवंशिक योग्‍यता में वृद्धि संबंधी कार्यक्रमों की शुरूआत की है । इनके द्वारा गाय की हमारी देसी नस्‍लों की उत्‍पादकता में वृद्धि होने की संभावना है ।

भारत में गायों की नसलें (40 नस्‍लें):

क्रम सं.
नस्‍ल
गृह क्षेत्र
1अमृत महलकर्नाटक
2बाचौरबिहार
3बरगुरतमिलनाडु
4डांगीमहाराष्‍ट्र तथा मध्‍य प्रदेश
5दियोनीमहाराष्‍ट्र तथा कर्नाटक
6गोलोमहाराष्‍ट्र तथा मध्‍य प्रदेश
7गिरगुजरात
8हालीकरकर्नाटक
9हरियानाहरियाणा, उत्‍तर प्रदेश तथा राजस्‍थान
10कंगायमतमिलनाडु
11कांकरेजगुजरात तथा राजस्‍थान
12केनकथाउत्‍तर प्रदेश तथा मध्‍य प्रदेश
13खेरीगढ़उत्‍तर प्रदेश
14खिल्‍लारमहाराष्‍ट्र तथा कर्नाटक
15कृष्‍णा वैलीकर्नाटक
16मालवीमध्‍य प्रदेश
17मेवातीराजस्‍थान, हरियाणा तथा उत्‍तर प्रदेश
18नागोरीराजस्‍थान
19निमाड़ीमध्‍य प्रदेश
20ओंगोलआंध्र प्रदेश
21पोनवारउत्‍तर प्रदेश
22पुंगानूरआंध्र प्रदेश
23राठीराजस्‍थान
24रेड कंधारीमहाराष्‍ट्र
25रेड सिंधीकेवल संगठित फार्मों पर
26साहिवालपंजाब तथा राजस्‍थान
27सिरीसिक्किम तथा पश्चिम बंगाल
28थारपारकरराजस्‍थान
29अंबल्‍येचरीतमिलनाडु
30वेचूरकेरल
31मोटूउड़ीसा, छत्‍तीसगढ़ तथा आंध्र प्रदेश
32घुमुसारीउड़ीसा
33बिंझारपुरीउड़ीसा
34खारीयारउड़ीसा
35पुलीकुलमतमिलनाडु
36कोसालीछत्‍तीसगढ़
37मलनाड गिद्दाकर्नाटक
38बेलाहीहरियाणा तथा चंड़ीगढ़
39गंगा तिरीउत्‍तर प्रदेशतथा बिहार
यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए इस तरह करें देखभाल

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

4 टिप्पणी

    • सर किसान क्रेडिट कार्ड पर भी ले सकते हो | इसके आलावा ज्यादा लोन चाहिए तो प्रोजेक्ट बनायें | अपने तहसील या जिले के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News