28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 25, 2025
होमपशुपालन और मछली पालनभारत में भैंसों की प्रमुख नस्‍लें

भारत में भैंसों की प्रमुख नस्‍लें

भारत में भैंसों की प्रमुख नस्‍लें  

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने भारत में भैंसों की प्रमुख नस्‍लें जिनकी संख्या तेरह हैं में नस्ल सुधार के लिए चिन्हित किया है वैसे तो भारत समृद्ध जैव-विविधता युक्‍त बड़ी देशी गोजातीय आबादी वाला देश है । यहां भैंसों की 13 भली भांति परिभाषित नस्‍लें हैं । कठोर जलवायु परिस्थ्‍ितियों में अपने अनुकूलन के कारण जीवित रहना, खराब गुणवत्‍ता वाले आहार एवं चारे पर उत्‍पादन की योग्‍यता, रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता इत्‍यादि गुणों के कारण कई पीढि़यों में इन नस्‍लों का विकास हुआ है ।

इस प्रकार की नस्‍लों की संख्‍या में कमी का प्रमुख कारण इनको उत्‍पादकता में कमी आना है जो कि किसानों के लिए लाभकर नहीं स्थिति है । इसलिए इसका समाधान दूध उत्‍पादकता के लिए इन नस्‍लों की आनुवंशिक क्षमता में वृद्धि करने में निहित है । इस दिशा में व्‍यवस्थित प्रयासों से न केवल इन नस्‍लों की उत्‍पादकता बढ़ेगी बल्कि इससे उनकी पुन: हानि को भी रोका जा सकेगा ।

यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

विकास एवं संरक्षण के दोहरे उददेश्‍यों के साथ्‍, एनडीडीबी ने चुनी हुई देशी नस्‍लों की आनुवंशिक योग्‍यता में वृद्धि संबंधी कार्यक्रमों की शुरूआत की है । इनके द्वारा गाय-भैंसों की हमारी देसी नस्‍लों की उत्‍पादकता में वृद्धि होने की संभावना है ।

भारत में भैंसों  की नस्‍लें  (13 नस्‍लें):

क्रम सं.
नस्‍ल
गृह क्षेत्र
1भदावरीउत्‍तर प्रदेश तथा मध्‍य प्रदेश
2जाफराबादीगुजरात
3मराठवाड़ीमहाराष्‍ट्र
4महेसानागुजरात
5मुर्राहरियाणा
6नागपुरीमहाराष्‍ट्र
7नीली रावीपंजाब
8पंधरपुरीमहाराष्‍ट्र
9सुर्तीगुजरात
10टोडातमिलनाडु
11बन्‍नीगुजरात
12चिलिकाओडिशा
13कालाहांडीओडिशा

क्विज खेलें
इंस्टॉल करें
चैनल से जुड़ें

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News