महाराष्ट्र किसानों का आंदोलन रंग लाया अब मिलेगा दूध का उचित दाम
दूध के दाम बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र के किसान लगातार प्रदर्शन करते हैं | अब उनके लिए अच्छी खबर यह है की सरकार ने दूध के दाम बढ़ाने को लेकर कदम आगे बढाया है | महाराष्ट्र के दूध उत्पादक 17 रुपए प्रति लीटर की पूर्व दर की बजाए 25 रुपए प्रति लीटर में बेच सकेगें जो की एक अच्छी खबर है | नागपुर में राज्य सरकार के अधिकारियों और डेयरी विकास विभाग के बीच बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया |
स्वाभिमानी शेतकारी संघ के मुखिया राजू शेट्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जलाना कई जगह सड़कों पर दूध डालकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी तरह की घटना में, पार्टी कार्यकर्ताओं ने 15 जुलाई को वर्धा से नागपुर तक दूध ले जाने वाले टैंकर को बर्बाद कर दिया था. केंद्रीय वित्त मंत्री पियुष गोयल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि सरकार दूध उत्पादों के निर्यातकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगी.
पिछले दिनों महाराष्ट्र में चार दिवसीय आंदोलन के बाद राज्य में कई डेयरी मालिक 21 जुलाई से दूध उत्पादकों को 25 रुपये प्रति लिटर का भुगतान करने के लिए तैयार हुए थे. हांलाकि, कई डेयरी उत्पादकों ने नई दर का भुगतान करने की अनिच्छा के कारण पुराने दर पर ही भुगतान करने का फैसला किया था | डेयरी विकास मंत्री महादेव जंकर ने यह बात विधानसभा में कहा | 21 जुलाई से डेयरी किसानों को दूध के लिए 25 रुपये प्रति लीटर देने का फैसला किया |