back to top
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
होमकिसान समाचारपशुओं की संख्या के अनुसार दिया जायेगा पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर...

पशुओं की संख्या के अनुसार दिया जायेगा पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण

जिस तरह किसानों को फसल उत्पादन के कार्यों के लिए जैसे-खाद, बीज एवं कीटनाशक आदि के लिए ऋण की आवश्यकता होती है उसी तरह पशुपालकों को भी पशु पालन के लिए लोन की आवश्यकता होती है | सरकार के द्वारा किसानों को कम ब्याज दर पर अधिक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) चलाई जा रही है | किसान क्रेडिट कार्ड पर अब न सिर्फ फसली ऋण दिया जाता है बल्कि पशुपालन एवं मछलीपालन पर भी ऋण दिया जाता है | हरियाणा राज्य सरकार ने पशु पालकों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है | हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जिला रेवाड़ी के बावल में राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो सके और इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है, जिनमें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट योजना पशुपालकों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है ।

यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और एक गाय के लिए 40,783 रूपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063, सुअर के लिए 16,337 रूपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रूपए तथा मुर्गी ब्रायलर के लिए 161 रूपए का ऋण दिया जाएगा । योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है । पशुपालकों को सुविधाजनक तरीके से योजना का लाभ देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि 1 लाख 60 हजार रूपये तक बिना गारंटी के तथा गांरटी के साथ तीन लाख रूपये तक ऋण मुहैया किया जायेगा |

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवशयक दस्तावेज

इच्छुक पशुपालक या किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी करवाना होगा जिसके लिए किसानों को निम्न दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा |

  • बैंक की तरफ से केवाईसी के लिए आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • वोटर कार्ड,
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराने होंगे।
यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन लेने के लिए अभी आवेदन करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

31 टिप्पणी

    • किस राज्य से हैं ? यदि किसान क्रेडिट कार्ड हैं तो उस पर पशुओं के लिए लोन ले सकते हैं | पशु किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ हरियाणा राज्य के लिए है |

  1. yah Bank wale keval cast karoon palko ko bevkuf banate hain yah kabhi to bolate Hain aapko 15 din ke andar loan kar lenge gay aur bhains ke upar aur kabhi bolate Hain ki abhi hamare pass budget nahin hai kabhi bahut hamare pass system nahin hai yah serial wale Bank wale Hain Jo apni manmarji karte hain isase aap se nivedan hai ki Inka upar in ke upar chadh chalte chalte karvi ki jaaye se ki kasht Karen pashu palko ko karj mafi ka bhi aapki Tak pinku Koi enquiry nahin hai isase se nivedan hai ki fatafat kasht Karen ko karj mafi ka aur pashu palko par suriyan yojana ke tahat labh dilane ki kripa karar ji

    • बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके शिकायत करें | पशुपालन के लिए प्रोजेक्ट बनायें पाने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • सब्सिडी नहीं सर, किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लेने के लिए होता है | यदि पशु पालन शुरू करना चाहते हैं तो पहले पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में संपर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप