back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारनए पशु खरीदने के लिए बिना ब्याज के मिलेगा 1 लाख...

नए पशु खरीदने के लिए बिना ब्याज के मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन

पशुपालकों को नये पशु खरीदने के लिये बिना ब्याज के 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके लिए सरकार राज्य में गोपालक कार्ड बनाने जा रही है। यह जानकारी राजस्थान के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार के दिन गोगामेड़ी मेले के शुभारंभ के अवसर पर कही। साथ ही उन्होंने राज्य में पशुपालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

नए पशु खरीदने के लिये मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन

पशुपालन, गोपालन, डेयरी तथा देवस्थान कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा की ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री ने 20 हजार रुपए के अनुदान राशि देने का ऐलान किया है। राजस्थान में रोजगार की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय पशुपालन है। राज्य सरकार ने दुधारू पशुओं के लिए बीमा की भी शुरुआत की है। पशुपालक नए पशु खरीद सके इसके लिए गोपालक कार्ड बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से पशुपालक 1 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के लोन ले सकेंगे। मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुपालकों के घर जाकर पशुओं का इलाज किया जाएगा, इसलिए पूरे प्रदेश में 536 मोबाइल यूनिट की शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें:  सोयाबीन की बुआई के लिए काम की सलाह

हर पंचायत में अनुदान पर खोली जाएगी गौशाला

पशुपालन मंत्री ने कहा कि गाय को पूजने से घर में समृद्धि आती है, इसलिए सरकार ने हर पंचायत में गौशाला तथा प्रत्येक पंचायत समिति में नंदी शाला खोलने की घोषणा की है। जिसके लिए नई गौशाला हेतु गौशाला संस्था द्वारा 10 लाख रुपए राशि खर्च करने पर 90 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। गायों के लिए अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News