Home विशेषज्ञ सलाह कीटनाशक दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम

कीटनाशक दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम

रासायनिक कीटनाशक दवाओं के नाम

कीटनाशक दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम

किसान भाई अक्सर कीटनाशक दवाओं के नाम जानना चाहते हैं जिसे आसानी से वह बाजार से खरीद सकें, नीचे कुछ कीटनाशक दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम दिए गए हैं | किसानों को यह जानना जरुरी है की कौनसा कीटनाशक किस फसल के लिए उपयुक्त है तथा उस कीटनाशक से पौधों पर क्या असर पड़ेगा | किस कीटनाशक का उपयोग कितनी मात्रा में करना चाहिए | यह सभी जानने के बाद ही दवाओं का प्रयोग करें |

कीटनाशक दवाओं के नाम 

क्र.
  रासायनिक  नाम
कुछ व्यापारिक नाम
1 प्रोपेनफास + साइपरमेथ्रिन 44 ई.सी. पॉलीट्रिन सी. 44, राकेट 44
2 मिथाइल डिमेटान 25 ई.सी. मेटासिस्टॉक्स 25 ई.सी., पैरासिस्टॉक्स 25 ई.सी.
3 डाइमिथोएट 30 ई.सी. रोगर 30 ई.सी., नोवागेर 30 ई.सी.
4 डाइक्लोरवास 76 ई.सी. नुवान 76 ई.सी., वेपोना 76 ई.सी.
5 डायकोफाल 13.5 ई.सी. डायकोफास 13.5 ई.सी.
6 मेलाथियान 50 ई.सी. मेलाटाफ 50 ई.सी., कोरोथियान 50 ई.सी.
7 क्लोरपायरीफास 20 ई.सी. डर्सवान 20 ई.सी. राडार
8 कार्बोफ्यूरान 3 जी. फ्यूराडान 3 जी., डायफ्यूरान 3 जी.
9 फोरेट 10 जी. थिमेट 10 जी., पेरीटाक्स 10 जी
10 कार्टाप हाइड्रोक्लोराइट 4 जी.50% एस.पी. पडान, केलडान
11 इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. कान्फीडोर
12 कार्बारिल 50% घुलनषील चूर्ण सेविन, धानुबिन
13 मिथाइल पैराथियान 50 ई.सी.2% चूर्ण मेटासिड, फालीडाल
14 फिपरोनिल 5 एस.सी. 0.3% जी रीजेन्ट
15 कोरेजन 18.5 एस.सी. रायनेक्सीपायर
16 क्लोरेन ट्रेनीलीप्रोल (0.4 ग्रेन्यूल) फरटेरा

कीटनाशक दवाओं पर EC (ई.सी.) और SC (एस.सी.) का मतलब जानने के लिए क्लिक करें 

यह कीटनाशक हैं प्रतिबंधित

Notice: JavaScript is required for this content.

20 COMMENTS

    • अपने जिले के कृषि विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र से समपर्क करें, आपके पास कृषि सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री होना आवशयक है |

  1. नमस्ते सर, आपकी दी गयी जानकारी हमें बहुत अच्छी लगी..कृपया करके fenvalerate 0.4% dp के बार में भी बतायिए ..क्या इसको फूलो के ऊपर प्रयोग कर सकते है??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version