पीएम-किसान योजना में निरस्त (Reject) हुए आवेदनों की सूचि
किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम–किसान योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये के लिए आवेदन जारी है | इस योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया गया है | केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत किसनों को लाभ पहुँचाने के लिए किसानों की लिस्ट देश के सभी राज्यों से मांगी है | अलग – अलग राज्य अपने तरीकों से किसानों की सूचि तैयार करके केंद्र सरकार को भेज रही है | इसमें कुछ राज्य सरकार ऑनलाइन फार्म भरा रही है तो कुछ राज्य सरकार किसानों से पटवारी के माध्यम से फार्म भरा रही है | राज्य सरकार ने जिस किसान की सूचि केंद्र सरकार को भेज दी है उन सभी किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत पहली क़िस्त खातों में दे दिया गया है | कुछ किसानों को आवेदन के बाद भी पीएम–किसान योजना का एक भी क़िस्त नहीं मिला है |
बिहार सरकार ने किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलने वाले किसानों की सूचि जारी किया है | जिसे किसान समाधान आप सभी के लिए लेकर आया है |
इन कारणों से रिजेक्ट किये गए पीएम – किसान योजना में किसानों का फार्म
योजना का लाभ नहीं मिलने के कई कारण है , जो इस प्रकार है |
- जिसमें फार्म में एक से ज्यादा गलती की गई है,
- खाता नंबर गलत दिया गया है,
- खाता पहले से ही बंद है,
- योजना के लिए पात्र नहीं है,
बिहार सरकार ने इन सभी किसानों को जिला तथा ब्लाक के आधार पर नाम , गाँव का नाम तथा मोबाईल नंबर के साथ जानकारी दिया है | इस सूचि में बिहार के किसान अपना नाम देख सकते हैं |
किसान योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें :-
- किसान द्वारा अगर फार्म भरने में किसी भी तरह की गलती किया है तो उसे तुरंत सुधार कर फिर से आवेदन करें |
- इस योजना पर से 2 हेक्टयर वाले किसानों की आवेदन करने का नियम हटा दिया गया है | अत: देश के किसी भी राज्य के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वह किसान टैक्स नही देता है |
Sir abhi tak Mari instalment nhi aai h
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती हो तो सुधार करें |
Sir mere pm kisan Ka Frome rejected Kar Diya hai Jo ki dubar applay Nahi ho pa rha ha Mera Frome me kuchh bhi Galti Nahi tha block opretor jankar rejected Kar Diya hai
Adhar no 267317550731
Mo 6205136911
sir Blok me jate hai to waha opretor Bolte hai ki sada ke lite rejected ho Gaya ab thik Nahi Hoga
Villege-husaru
Block- kharaundhi
Distic-garhwa
State -jharkhand
sir Mera Frome apporeved Kiya jay
अपने जिले के कृषि विभाग से या ब्लाक में संपर्क कर आवेदन करें यहाँ से नहीं होगा |
SR MERI 3RD INSTALLMENT NAHI AAI 31 AUGUST 2019 KO AAI THI 2ND KIST USKE BAAD ABHI TK NAHI AAI
REASON BATA RAHA H INVALID BANK/POST OFFICE
PLZ HELP SIR
https://pmkisan.gov.in/ आवेद्कान की स्थिति देखें ? आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करें