back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारयदि इस लिस्ट में नाम है तो नहीं मिलेंगे 6 हजार...

यदि इस लिस्ट में नाम है तो नहीं मिलेंगे 6 हजार रुपये, अभी देखें लिस्ट में अपना नाम

पीएम-किसान योजना में निरस्त (Reject) हुए आवेदनों की सूचि

किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम–किसान योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये के लिए आवेदन जारी है | इस योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया गया है | केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत किसनों को लाभ पहुँचाने के लिए किसानों की लिस्ट देश के सभी राज्यों से मांगी है | अलग – अलग राज्य अपने तरीकों से किसानों की सूचि तैयार करके केंद्र सरकार को भेज रही है | इसमें कुछ राज्य सरकार ऑनलाइन फार्म भरा रही है तो कुछ राज्य सरकार किसानों से पटवारी के माध्यम से फार्म भरा रही है | राज्य सरकार ने जिस किसान की सूचि केंद्र सरकार को भेज दी है उन सभी किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत पहली क़िस्त  खातों में दे दिया गया है | कुछ किसानों को आवेदन के बाद भी पीएम–किसान योजना का एक भी क़िस्त नहीं मिला है |

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 6 से 8 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

बिहार सरकार ने किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलने वाले किसानों की सूचि जारी किया है | जिसे किसान समाधान आप सभी के लिए लेकर आया है |

इन कारणों से रिजेक्ट किये गए पीएम – किसान योजना में किसानों का फार्म 

योजना का लाभ नहीं मिलने के कई कारण है , जो इस प्रकार है |

  • जिसमें फार्म में एक से ज्यादा गलती की गई है,
  • खाता नंबर गलत दिया गया है,
  • खाता पहले से ही बंद है,
  • योजना के लिए पात्र नहीं है,

बिहार सरकार ने इन सभी किसानों को जिला तथा ब्लाक के आधार पर नाम , गाँव का नाम तथा मोबाईल नंबर के साथ जानकारी दिया है | इस सूचि में बिहार के किसान अपना नाम देख सकते हैं |

किसान योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें  :-

  1. किसान द्वारा अगर फार्म भरने में किसी भी तरह की गलती किया है तो उसे तुरंत सुधार कर फिर से आवेदन करें |
  2. इस योजना पर से 2 हेक्टयर वाले किसानों की आवेदन करने का नियम हटा दिया गया है | अत: देश के किसी भी राज्य के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वह किसान टैक्स नही देता है |
यह भी पढ़ें:  ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसल को कीट और रोगों से बचाने के लिए किसान करें यह काम

पीएम-किसान योजना के तहत रिजेक्टेड फार्म की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

30 टिप्पणी

  1. Sir mere pm kisan Ka Frome rejected Kar Diya hai Jo ki dubar applay Nahi ho pa rha ha Mera Frome me kuchh bhi Galti Nahi tha block opretor jankar rejected Kar Diya hai
    Adhar no 267317550731
    Mo 6205136911
    sir Blok me jate hai to waha opretor Bolte hai ki sada ke lite rejected ho Gaya ab thik Nahi Hoga
    Villege-husaru
    Block- kharaundhi
    Distic-garhwa
    State -jharkhand
    sir Mera Frome apporeved Kiya jay

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News