back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचार3 लाख रुपये तक का कृषि लोन जमा करने की आखरि डेट...

3 लाख रुपये तक का कृषि लोन जमा करने की आखरि डेट को आगे बढाया गया

कृषि ऋण जमा करने की लास्ट डेट

कोविड–19 के कारण देश भर में लॉक डाउन चल रहा है जिससे देश में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों  पर बुरा असर पड़ा है | इसी अवधि में रबी फसल कि खरीदी किया जाना था परन्तु लॉक डाउन के कारण रबी फसल कि खरीदी देर से शुरू हो पाई है | लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही पर कई तरह की पाबंदिया लगाई गई थीं जिसकी वजह से किसान क्रेडिट कार्ड पर या अन्य योजना के तहत लिए गए अल्‍पकालिक फसली ऋण चुकाने के लिए कई किसान बैंक तक नहीं जा पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त समय पर उत्पादों की बिक्री नहीं हो पाने, ​बिक्री के भुगतान की रसीद नहीं मिल पाने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन किए जाने की वजह से किसानों के लिए बैंक में जमा की जाने वाली ऋण की रकम जुटाने में दिक्कत आ रही है।

क्या है कृषि ऋण भुगतान की लास्ट डेट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों के लिए बैंक से तीन लाख रूपये तक की अल्पकालीन ऋणों को चुकाए जाने की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है | यह रियायत 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच चुकाए जाने वाले ऋणों के लिए दी गई है | यह ऋण अब 31 अगस्त 2020 तक चुकाए जा सकते हैं | कर्ज चुकाने की समय अवधि बढ़ाएं जाने के बावजूद इन ऋणों पर बैंकों को मिलने वाली 2 प्रतिशत कि ब्याज छुट तथा किसानों को समय रहते ऋण चुकाने पर मिलने वाली तीन प्रतिशत की छुट सुविधा यथावत जारी रहेगी |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

कृषि ऋण का क्या है नियम ?

सरकार बैंकों के माध्यम से किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराती है | इन ऋणों पर बैंकों को 2 प्रतिशत की ब्याज छूट दी जाती है | समय रहते ऋण चुकाने पर किसानों को 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छुट मिलती है | इस प्रकार से किसानों को तिन लाख तक का कर्ज समय रहते चुकाने पर सलाना चार प्रतिशत कि ब्याज दर पर ऋण कि सुविधा मिलती है |

नए कृषि लोन पर स्थिति साफ़ नहीं है

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड kcc के माध्यम से 3 लाख का लोन 9 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाता है जिस पर 2 प्रतिशत कि ब्याज छुट दी जाती है तथा समय रहते चुकाने पर 3 प्रतिशत कि अतिरिक्त छुट मिलती है | यहाँ पर यह ध्यान रखना होगा कि किसानों को लोन तब ही दिया जाता है जब पुराना लोन चूका दिया जाता है | अगर किसानों के द्वारा पुराना लोन नहीं चुकाया जाता है तो उस किसान को नया लोन नहीं दिया जाता है | केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष कि कृषि लोन चुकाने का समय सीमा बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है, लेकिन इस वर्ष के खरीफ मौसम के लिए किसानों को नया लोन दिया जायेगा या नहीं इसके बारे में नहीं बताया गया है | जिस किसान पर पहले से लोन बकाया है तथा उसे नया लोन प्राप्त नहीं होता है तो इस स्थिति में खरीफ मौसम पर बुरा असर पड़ेगा |

यह भी पढ़ें   सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो किसानों को 10 अगस्त तक यहाँ करवाना होगा अपना पंजीयन

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

15 टिप्पणी

  1. Maine online apply kiya bank me do bar visite kiya.bank koyi bata nahi rahe.Goverment Dhyan nahi de rahi. Sirf adverties kar rahi hai ki karja maph, pik vima milegi, muzje kcc form bharneko one month ho gaya. Koyee massege nahi.kushi department ke number pe call kar rahu to number galat hai. Number astitva me Nani. Government gumrah kar rahi hai. Isliye kisan jan de rahe hai.

    • सर बैंक से बनाया जाता है किसान क्रेडिट कार्ड, आप बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें | यदि आपने बैंक में आवेदन कर दिया है तो मिला जायेगा किसान क्रेडिट कार्ड |

  2. Nmshkar main Vishwakarma Kisan mujhe abhi koi bhi Kisan Yojana nahin mila hai aur nahin koi Kisan credit card banaa hi nahin koi Pradhanmantri aawas Yojana nahin koi Indira aawas mila hai koi bhi Kisan ka humko suvidha nahin milta hai karne ke liye ham log Garib Kisan hai agar yah Pradhanmantri Narendra Modi Tak chahta hoga to use request nivedan karte Hain ki kripya Kisan bhaiyon per Vishesh Dhyan Diya jaaye aur hamare desh ki jitna bhi Garib hai unko bhi jyada dehat ke logon per Dhyan Diya jaaye phone number 896 9643 589village Bihari post ka thana sainaba jila Palamu Jharkhand I am Vikas Vishwakarma namaskar sir

  3. मोबाइल के द्वारा सूचना मिल रही है कि कृषि यंत्र पर 20-50% तक सब्सिडी मिलती है। जैसे कि ट्रैक्टर आदि । क्या योजना है सही जानकारी देने की कृपा करें।

    • जी सवाल स्पष्ट करें ? यह खेती किसानी कार्यों पर जो किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था उसे जमा करने की अंतिम डेट है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप