back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारसमर्थन मूल्य पर चना, सरसों एवं मसूर खरीदी की आखिरी डेट आगे...

समर्थन मूल्य पर चना, सरसों एवं मसूर खरीदी की आखिरी डेट आगे बढ़ाई जायेगी

चना सरसों एवं मसूर बेचने की अंतिम तिथि

रबी फसलों की खरीदी पूरी होने वाली है लेकिन अभी भी बहुत से किसान चना, मसूर तथा सरसों को नहीं बेच पायें हैं | जैसे–जैसे मई माह खत्म हो रहा है वैसे–वैसे किसानों के बीच चिंता बढ़ते जा रही है | सभी किसानों को रबी फसल बेचने के लिए मैसेज नहीं आया है | उनकों ऐसा लग रहा है कि सरकार उनकी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदेगी |

जहाँ राजस्थान में फिर से चना तथा सरसों के लिए पंजीयन शुरू कर दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश में देर से खरीदी शुरू होने के कारण खरीदी का डेट बढ़ाने के संकेत कृषि मंत्री ने दिए है | राजस्थान में पंजीयन फिर से शुरू होने के कारण यह निश्चित है कि रबी फसल कि खरीदी अभी जारी रहेगी  | जिन किसानों ने अभी तक रबी फसल कि बिक्री नहीं किया है उनको चिंता है कि उनका उत्पादन कब खरीदा जायेगा |

यह भी पढ़ें   सरकार ने गोबर बेचने वाले किसानों एवं पशुपालकों को किया 5 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान

30 मई से आगे बढाई जाएगी चना, सरसों एवं मसूर खरीदी की डेट

इसी चिंता को मध्यप्रदेश सरकार ने दूर कर दिया है, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रदेश में चना, मसूर सरसों के उपार्जन की अंतिम तिथि 30 मई को बढ़ाएं जाने के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश दिये हैं | इसका मुख्य कारण यह है कि रबी फसल कि खरीदी कोरोना वायरस के कारण देर से शुरू होना है | देर से शुरू होने तथा खरीदी केंद्र पर सोशल दुरी बनाये रखने के कारण पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम किसानों ने रबी फसल को बेच पाए हैं |

कृषि मंत्री के तरफ से अभी तक नये डेट निश्चित नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने कहा है कि जल्द ही किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर अंतिम तिथि को बढ़ाया जायेगा | यहाँ पर यह जानना जरुरी है कि डेट बढ़ाने के बाबजूद भी वहीं किसान मसूर, चना तथा सरसों को बेच सकते हैं जो पहले से पंजीयन कराया है |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम की स्थापना हेतु आवेदन करें

रबी फसल कि खरीदी के लिए बारदानों कि मांग

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बारदानों कि आपूर्ति के लिए केन्द्रीय उपभोगता मामले खाध एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है | उन्होंने में रबी विपन्न वर्ष 2020–21 में गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्रा में बारदानों कि उपलब्धता कराये जाने के लिए अनुरोध किया है | केन्द्रीय मंत्री से 10 हजार गठन जुट बारदाना कि अतिरिक्त आवश्यकता से अवगत करा दिया गया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

15 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप