back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारकृषक सेवा पोर्टल पर फसली ऋण एवं पीएम-किसान योजना के लिए ...

कृषक सेवा पोर्टल पर फसली ऋण एवं पीएम-किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें

लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल

डिजिटल इंडिया के दौर में कई योजनायें ऑनलाइन हो गई है साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी ऑनलाइन आवेदन के जरिये ही दिया जाता है ऐसे में यह जरुरी है की सभी योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर किया जाए ताकि सभी लोग कम समय में आवेदन कर उस योजना का लाभ जल्द ही पा सके | इसी ऑनलाइन होते आवेदनों के क्रम में राजस्थान सरकार ने एक बढ़ा कदम उठाया है | राजस्थान के कृषि मंत्री ने रविवार को  किसानों के लिये राज्य सरकार द्वारा लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल लाँच कर दिया गया है तथा शनिवार को ऑनलाइन तहसील चौमूं एवं रविवार को ऑफलाइन तहसील आमेर में पायलट आधार पर इसकी शुरूआत कर दी गई है।

श्री कटारिया ने बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रत्येक राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कैम्पों के माध्यम से किसानों को पोर्टल पर एण्ट्री एवं योजना के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषक सेवा पोर्टल पर किसान से उसके ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य होने या नहीं होने की जानकारी भी प्राप्त की जायेगी। जिसका विवरण संबंधित जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक से साझा किया जायेगा, जो आगामी फसली ऋण वितरण का भी आधार बनेगा

यह भी पढ़ें   सरकार ने गोबर बेचने वाले किसानों एवं पशुपालकों को किया 5 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान

पोर्टल किन किसानों के लिए है एवं कैसे कार्य करेगा ?

कृषक सेवा पोर्टल राजस्थान के 2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि के पात्र सीमान्त एवं लघु किसान ई-मित्र केन्द्र पर आधार नम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् वह सहमति के आधार पर ई-साइन करेगा। तत्पश्चात् आवेदन ऑनलाइन ही संबंधित पटवारी को पहुंचेगा । पटवारी किसान के आवेदन में इन्द्राज सूचनाओं को भूअभिलेख रजिस्टर से मिलान करेगा। मिलान सही पाये जाने पर पटवारी आवेदन का प्रमाणीकरण कर संबंधित तहसीलदार को ऑनलाइन ट्रांसफर करेगा। किसान द्वारा किये गये आवेदन पर प्रत्येक स्तर पर की गई कार्यवाही की सूचना उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिये दी जायेगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए भी कृषक सेवा पोर्टल  

कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम-किसान पोर्टल की गाइड लाइन 14 फरवरी को भारत सरकार ने जारी की है जबकि केन्द्र ने एक फरवरी को बजट भाषण में सीमान्त एवं लघु किसान के लिये पीएम-किसान की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को लाभ मिले इसके लिये हमने सुनियोजित कार्यक्रम के तहत कृषक सेवा पोर्टल की शुरूआत की है।किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कृषक सेवा पोर्टल को पीएम-किसान सेवा पोर्टल से जोड़ दिया गया

यह भी पढ़ें   29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

लघु सीमांत कृषक सेवा पोर्टल पर पंजीयन हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

16 टिप्पणी

  1. साहब जी मेने किशान समान निधि के लिए ३० अगस्त को ईमित्र पर आवेदन किया था आज तक कोय मेसेज या फोन नही मिला केसे पता करू मेरे आवेदन का क्या हुआ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप