back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025
होमकिसान समाचारजानिए अगले दो सप्ताह में कैसा रहेगा देश का मौसम, मौसम...

जानिए अगले दो सप्ताह में कैसा रहेगा देश का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Weather Update: अगले दो सप्ताह के लिए मौसम का पूर्वानुमान

बीते कुछ दिनों से देश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में बारिश, बर्फवारी एवं ओला वृष्टि दर्ज की गई है, हालांकि कड़ाके की ठंड से तो राहत मिली है पर घने कोहरे से जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आगामी दो सप्ताह 16 से 22 जनवरी और 23 से 29 जनवरी के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक और नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 24 जनवरी तक देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में बारिश, बर्फवारी और ओला वृष्टि की संभावना है।

बारिश कब होगी

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारतीय क्षेत्रों में बारिश, ओला वृष्टि और हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फ वारी होने की संभावना है।

  • पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से 20 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फ वारी होने की संभावना हैं। वहीं 21 जनवरी से 24 जनवरी के दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फ वारी हो सकती है जिसमें 23 जनवरी के दिन इसकी तीव्रता अधिक रहेगी।
  • इसके अलावा 20 से 24 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना हैं।
  • वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 18 से 20 जनवरी के दौरान अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें:  किसान इस समय करें फसलों में नैनो यूरिया और डीएपी खाद का छिड़काव

ठंड कब पड़ेगी

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह यानी कि 16 से 22 जनवरी के दौरान तेज ठंड की संभावना नहीं है, उत्तर पश्चिमी राज्यों एवं गुजरात रीजन में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस सप्ताह मध्य और पूर्वी भारत एवं महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले सप्ताह यानि की 23 से 29 जनवरी के दौरान तेज ठंड पड़ने की संभावना है, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News