back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारजानिए जिलेवार इन जगहों पर किसान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे अपनी...

जानिए जिलेवार इन जगहों पर किसान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे अपनी उपज

किसान इन जगहों पर बेच सकेंगे अपनी उपज

कोरोना महामारी से किसानों को होने वाले संक्रमण से बचाने एवं सामुदायिक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान कर सहकारी समितियों को निजी गौण मंडी प्रांगण घोषित किया है ताकि किसानों को कृषि उपज बेचने के लिए दूर नही जाना पडे एवं नजदीकी स्थल पर ही उचित मूल्य पर किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिल सके। राजस्थान राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए 24 जिलों की 68 केवीएसएस तथा 32 जिलों की 420 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय के नियमन के लिए निजी गौण मंडी घोषित किया गया है। जिससे किसानों को अपने खेत एवं गांव के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा प्रदान की गई है तथा कृषि उपज मंडियों के अनुरूप ही कृषि जिन्सों को खुली नीलामी में बेचकर प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य की सुविधा मिलेंगी।

इन केन्द्रों पर कब से शुरू होगी उपज की खरीदी एवं किसान पंजीयन

राजस्थान के कोटा संभाग में गेहूं, सरसों एवं चना की खरीद 16 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी | शेष राजस्थान में 1 मई से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी | राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना तथा सरसों बेचने के लिए 2 लाख 40 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है | जिस किसान ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वैसे किसनों के लिए 1 मई से दुबारा पंजीयन प्रारंभ किया जाएगा |

इन सहकारी समितियों में किसान बेच सकेगें अपनी उपज

हनुमानगढ़ जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज 

जिले में कुल 17 नये खरीदी केन्द्रों को स्थापित किए गया है | इसमें केवीएसएस के 4 मण्डी स्थापित किये गये हैं तो जीएसएस के 13 मण्डी स्थापित किये गये हैं | इसकी ब्यौरा इस प्रकार है |

केवीएसएस – हनुमानगढ़, पीलीबंगा , टिब्बी और रावतसर |

जीएसएस – रतनपुरा, हरिपुरा, भैरूसरी, न्योलखी, बडवीराना, मालिया, प्रेमपुरा, लखमीसर, टिब्बी,धोलीपाल, नारसंगदेसर, सहारणा और देईदास |

चुरू जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

 जिले में कुल 11 नए खरीदी केंद्र स्थापित किये गये हैं | इसमें से 1 केवीएसएस मण्डी की स्थापना किया गया है तो दूसरी तरफ 10 जीएसएस नये मण्डी की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – तारनगर

जीएसएस – राजपुरिया, गुलपुरा, सवाईबड़ी, लाच्छरसर, दाउदसर, भोजासरउप बिंदासर, भालेरी, करडवाली और धीरवास |

सीकर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 18 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया हैं | इसमें से 4 केवीएसएस तथा 14 जीएसएस की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – सीकर , श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ और नीम का थाना |

जीएसएस – जालपाली, सिमारला, जागिर, नांगलनाथुसर, मलिकपुर, ठीकरिया, कंचनपुर, मुडरू, श्रीमाधोपुर, चक, राजपुरा, दांतारामगढ , ल्म्पुआ, लामिया और रुलाना |

झुंझुंन जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 7 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | यह सभी खरीदी केंद्र जीएसएस खरीदी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है |

जीएसएस – आबुसर, बिरनी, डूंडलोद, भाटिवाड, बजावा, जसरापुर और भेंसावत |

बीकानेर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 25 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | एस्मेंस इ 4 खरीदी केंद्र को केवीएसएस तथा 21 को जीएसएस के रूप में विकसित किया गया है |

केवीएसएस – बज्जू, दंतोर, पंगल और छ्तरगढ़ |

जीएसएस – सुनाडिया, निमली, गागरदू, लोरडी, चौर, साली, मालेडा, सुढालिया, दातरी, चाँदमाकला, बागड़ो का बॉस, चाँदमाकला (चाकसू), झोडिन्दा भोजपुर और ढोढसर |

टोंक जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले कुल 5 नए खरीदी केन्द्रों को खोला गया है | यह सभी जीएसएस खरीदी केंद्र के रूप में विकसित इया गया है |

जीएसएस – नानेर, देवली, ककोड़, गुराई और रामथला |

कोटा जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 12 नए खरीदी केन्द्रों को स्थापना किया गया है | यह सभी खरीदी केंद्र में से 3 को केवीएसएस के रूप में तो 9 खरीदी केंद्र को जीएसएस के रूप में विकसित किया गया है |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम की स्थापना हेतु आवेदन करें

केवीएसएस – अंता, बारां और छबडा |

जीएसएस – केलवाडा, सुभाषपट्टी, देवरी, खजूरनाकलां, मांगरोलकलां पलायथा, कुंजेडा और बामला |

बारां जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 12 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | इसमें से 3 खरीदी केंद्र केवीएसएस तथा 9 जीएसएस खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – अंता, बारां और छबडा |

जीएसएस – केलवाडा, सुभाषपट्टी , देवरी, खजुरनाकलां , मांगरोलकलां, बम्बोरीकलां, पलायथा, कुंजेड, और बामला |

बूंदी जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 11 नए खरीदी केन्द्रों की स्थाप्मना किया गया है | इसमें से 2 खरीदी केंद्र केवीएसएस के हैं तो 9 जीएसएस खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – केशोरायपाटन और नैनवा |

जीएसएस – भिया, धनात्री, सीतापुरा, देईखेडा, कुवांरती, सुवासा, झालाजी का बराना, रोटेदा और सारसला |

झालावाडा जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में 18 नए खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया है | इसमें से 3 केवीएसएस तथा 15 जीएसएस खरीदी कन्द्रों को स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – झालरापाटन, खानपुर और अकलेरा |

जीएसएस – डग, पिडावा, रायपुर, बकानी, सारोलाकला, असनावर, सोमर, हेमडा, श्रीगणेश, सलौजिया जन्ता,नयागांव, सह्थुन, बांस्कखेडा, सोजपुर और अकलेरा |

 भरतपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले कुल 17 नए खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया है | इसमें से एक केवीएसएस तथा 16 जीएसएस खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया |

केवीएसएस – डीग |

जीएसएस – खरबेरा, पिदावली, शिशवाडा, सीकरी, बरौलिधाउ , नौनेरा, बछामदी , धिलावटी, नगर, खानुवा, खान सुरजापुर, उच्चें, हलौना, भूसावर, पहाड़ी और वहज |

धौलपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 22 खरीदी केन्द्र शुरू किया गया है | इसमें से एक केवीएसएस तह 21 जीएसएस खरीदी केन्द्रों की शुरुआत किया गया है |

केवीएसएस – राजाखेडा

जीएसएस – मानपुर, टहरी, रमगढ़ मालोनीखुद , पुरैली, दौनारी, भांकरा, सुन्दरपुर, हांसई, खोरईवीरमपुर, भारली, पिपरौन, नबाबबीसई, मनिया, बोथपुरा, मरैना, मांगरोल, सोमली, देवखेडा, रह्सेना और विरोंदा |

अलवर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 18 खरीदी केन्द्रों की शुरुआत किया गया है | इसमें से 3 केवीएसएस तथा 15 जीएसएस खरीदी केंद्र की शुरुआत हुआ है |

केवीएसएस – अलवर, खैरथल और राजगढ़

जीएसएस – गुणसार उजोली, गंगापुरी, धमरेड, टहना गोल का बॉस, जमालपुर, मौजपुर, छिलोदी, खोहर चौहान, पिनान जहादु क्लवाडी , बाई और मालखेडा|

दौसा जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 16 नए खरीदी केंद्र कि शुरुआत किया गया है | इसमें से 4 केंद्र को केवीएसएस के अंतर्गत तथा 12 को जीएसएस के अन्तरगत शुरू किया जा रहा है |

केवीएसएस – मंडावर, दौसा, लालसोट और बांदीकुई |

जीएसएस – नांगल बैरसी, बड़ागाँव, खबाराबजी, सिंगवाडा, सिकराय, गिजगढ़, दुब्बी, गुढाकटला, जसोता, लवाण, महुवा और मंडावरी |

चित्तौडगढ जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 20 नए खरीदी केंद्र की शुरुआत किया गया है | इसमें से 2 केंद्र को केवीएसएस के अंतर्गत तथा 18 केंद्र को जीएसएस के अंतर्गत शुरू किया गया है |

केवीएसएस – निम्बाहेडा और कपासन

जीएसएस – खेडी, काटून्दा, मांगरोल, अरनोद, लांगच, सुरपुर, विनायक, भाद्सौडा, डेलवास, बस्सी, विजयपुर, जालखेडा, देवपुरा, अम्बावली, मानपुरा जागीर, जलोदा जगीर, नाराणी और केसुन्दा |

अजमेर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 18 नए खरीदी केंद्र की शुरुआत किया गया है | इसमें से 3 केंद्र केवीएसएस के अंतर्गत तथा 15 जीएसएस के अंतर्गत शुरू किया गया है |

केवीएसएस – हिंगोनिया, पिसांगन , श्रीनाथ, भगवंतपूरा, जड्वासा, रामसर, छापरी, स्यार, फतेहगढ़, गोयला, डबरेला, महिला केकड़ी, नांदू गनाहेड़ा और मांगलियावास |

नागौर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 11 नए खरीदी केन्द्रों की शुरुआत किया गया है | इसमें से एक केंद्र केवीएसएस के अंतर्गत तथा 10 खरीदी केंद्र जीएसएस के अन्तरगत शुरुआत किया गया है |

केवीएसएस – परबतसर |

जीएसएस – सूदवाड, सफेद, जालसूखुई, गोगलाव, जारोड़ा, मा.छापरी, बल्दू, भादवा, खोखर और प्रेमपुरा |

पाली जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 12 नए खरीदी केन्द्रों की शुरुआत किया गया है | इसमें से 2 केंद्र केवीएसएस के तहत तथा 10 खरीदी केंद्र जीएसएस के अन्तर्गत शुरू किया गया है |

यह भी पढ़ें   इन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिला सबसे अधिक मुआवजा, सरकार ने किया सम्मानित

केवीएसएस – सुमेरपुर और जैतारण

जीएसएस – अटपटा, निमाज, कुशालपुर, बाबरा, बुसी, दादाई, मुंडारा, खुडाला, कोसेलाव और सांडेराव |

जोधपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले कुल 14 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | इसमें से 3 केवीएसएस खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है तो 11 जीएसएस खरीदी केन्द्रों स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – बिलाड़ा, फलोदी और मथानिया |

जीएसएस – सांवरिया, लोहावट, जायवास, बडला वासनी, क्लाऊ, सेखाला, कुंतलिया बेरा, सरेचा, उम्मेदनगर, बिलाडा, चादी और भोपालगढ़ |

जालोर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 13 नए खरीदी केद्रों की शुरुआत किया गया है | इसमें से 2 केवीएसएस के तथा 11 जीएसएस के खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – भीनमाल और सांचौर |

जीएसएस – सियाणा, पावदा, सयाला, तिलोडा, धनोला, थुर, बिजरोल, सांकड, टापी, वाडाभाडवी और मरसाणा |

सिरोही जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 11 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | यह सभी खरीदी केंद्र जीएसएस खरीदी केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है |

जीएसएस – पालडी, जावल, कालिंद्री, भावरी, रोहिडा, संतपुर, रेवदर, मंडार, अनादरा, अजारी और मेरमंदवाडा |

बाड़मेर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 13 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | इनमें से 2 केवीएसएस खरीदी केंद्र है तो 11 जीएसएस खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – बालोतरा और बाडमेर

जीएसएस – हरससानी, भियाद, राजबैरा, नागडय, धनाऊ, धोरीमन्ना, गुढामालानी रतनपुरा, आसोतरा, सिवाना और पादरू |

प्रतापगढ़ जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 10 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | इसमें से 2 केवीएसएस खरीदी केंद्र है तो 8 जीएसएस खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है |

केवीएसएस – छोटी सादड़ी और अरनोद |

जीएसएस –  द्लोट ,  कुलथाना, अचलपुर, हाडीजी का पिपलिया, बड़ीसाखथली, सालमगढ़, मोहेडा, सेमरथली |

बांसवाडा जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 13 खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | इसमें से 3 खरीदी केंद्र केवीएसएस के हैं तो 10 खरीदी केंद्र जीएसएस के हैं |

केवीएसएस – प्रतापपुर, बागीदौरा और बांसवाडा

जीएसएस – नवागांव , कोहाला, तलवाडा, खोडन, सज्जनगढ़, देवदा, सल्लोपाटा, छोटाडूंगर, दानापुर और चाँदरवाडा |

डूंगरपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 9 नए खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया है | यह सभी खरीदी केंद्र जीएसएस खरीदी केंद्र है |

जीएसएस – बरसिंगपुर, टामटिया, पूंजपुर , रीछा बुचियावडा, समालिया, धम्बोला, दामडी और जोगपुर |

उदयपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 4 नए खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया है | इसमें से एक खरीदी केंद्र केवीएसएस है तो 3 जीएसएस खरीदी इन्द्र है |

केवीएसएस – फतेहनगर

जीएसएस – नवानिया, सारगपुरा (भिंडर) और गणेश (भिंडर) |

भीलवाडा जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 17 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | यह सभी खरीदी केंद्र जीएसएस खरीदी केंद्र है |

जीएसएस – शक्करगढ़, कोशिथला, पोटला, महुवा,बिगोद, खेजड़ी,, पडासोली, पालंडी, थला, मोखुन्दा, गुरला, बागोर, जोरावरपूरा, चिलेश्वर, निम्बाहेडा जाटा, सरदारनगर और ड़ीकोला |

सवाई माधोपुर जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 8 नए खरीदी केन्द्रों की स्थापना किया गया है | यह सभी खेरीदी केंद्र जीएसएस टाईप का खरीदी केंद्र हैं |

जीएसएस – छाण, वहरावडाकला , मित्रपुरा, लिवाली, तलवाडाबुनकर, मलारनाचौडा, पाचोलास और भगवटगढ़ |

करौली जिले में किसान यहाँ बेच सकेगें उपज

जिले में कुल 2 नए खरीदी केंद्र की स्थापना किया गया है | यह दोनों खरीदी केंद्र जीएसएस खरीदी केंद्र है |

जीएसएस – इनयती और बापोती |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप