28.6 C
Bhopal
सोमवार, अप्रैल 21, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशअब किसानों को गर्मी में लगाई जाने वाली फसलों के लिए...

अब किसानों को गर्मी में लगाई जाने वाली फसलों के लिए भी मिलेगा केसीसी और बीमा योजना का लाभ

आज के समय में सिंचाई सुविधाओं के विकास एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहनों के फलस्वरूप गर्मी के मौसम में लगाई जाने वाली फसलों का रकबा बढ़ता जा रहा है। अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होने के चलते भी किसानों की रुचि जायद फसलें लेने की ओर बढ़ी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने जायद फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य के किसान जायद में लगाई जाने वाली फसलों का बीमा कराने के साथ ही केसीसी लोन भी ले सकेंगे।

18 मार्च 2025 के दिन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई कृषि विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में जायद सीजन की 9 फसलों को फसल बीमा योजना में शामिल करने तथा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया।

इन फसलों के लिए मिलेगा केसीसी और फसल बीमा का लाभ

कृषि निदेशालय में आयोजित की गई इस बैठक में मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इन फसलों को बीमा के दायरे में लाने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम तथा अन्य संभावित अनचाहे नुकसान से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  गर्मी में मूंग की खेती के लिए किसान करें इन उन्नत किस्मों का चयन

इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढैंचा बीज तथा जिप्सम सप्लाई की समुचित व्यवस्था अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, सचिव वित्त मिनिस्थी एस, नाबार्ड के प्रबंध निदेशक, कृषि निदेशक तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News