28.6 C
Bhopal
बुधवार, जून 18, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को निःशुल्क दी जा रही है बी-1 और किसान किताब

किसानों को निःशुल्क दी जा रही है बी-1 और किसान किताब

सरकार द्वारा सुशासन तिहार अभियान के तहत बी-1 की कॉपी और किसान किताब का वितरण किया जा रहा है। जिससे किसानों को बंटवारा, नामांतरण, ऋण स्वीकृति तथा अन्य भूमि संबंधी कार्यों में आसानी होगी।

किसानों को राजस्व संबंधी होने वाली परेशानियों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को बी-1 और किसान किताब उपलब्ध कराने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत आमजनों की समस्याओं तथा किसानों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत किसानों द्वारा किए गए आवेदनों के निराकरण के साथ-साथ उन्हें बी-1 तथा किसान किताब का वितरण भी किया जा रहा है।

किसानों को इन कामों में होगी आसानी

छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में शासन द्वारा शिविर का आयोजन कर किसानों को बी-1 प्रतिलिपि का वितरण किया जा रहा है। वहीं किसानों को उनकी किसान किताब भी सौंपी जा रही है। इन दस्तावेजों के वितरण से किसानों को अपनी भूमि का स्पष्ट विवरण उपलब्ध होगा, जिससे बंटवारा, नामांतरण, ऋण स्वीकृति तथा अन्य भूमि संबंधी कार्यों में आसानी होगी। किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और अद्यतन प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को उनके भूमि अभिलेख अद्यतन स्थिति में उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  आंधी और आगजनी से हुए फसल नुकसान का मुआवजा देगी सरकार, खाद-बीज में भी दी जाएगी मदद
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News