पीएम किसान योजना में कैसे देखें अपना नाम,क्या है हेल्पलाइन नंबर ?

518
pm kisan yojna second installment

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट एवं हेल्पलाइन नम्बर

पी एम किसान सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें ? कैसे सुधारें आवेदन की गलतियाँ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली किश्त कुछ किसानो को दिया जा चूका है | जिस राज्य सरकार ने किसानों की लिस्ट list केंद्र सरकार को दी है उन किसानों को पहली किश्त दी जा चूकी है जल्द ही जिस राज्य सरकार ने list देर से भेजी है उस किसान को दूसरी किश्त के साथ पहली किश्त दी जाएगी  | दूसरी किश्त जल्द ही दिया जा रहा है है जिसमें पहली किश्त नहीं पाने वाले किसान को 4,000 रुपये दिए जाएंगे | अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक 4.76 करोड़ किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं |

10 मार्च को आचार संहिता लग जाने के कारण उसके बाद के पंजीयन को रोक कर रखा हुआ है | 31 मार्च 2019 तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को 2 हजार रूपये का पहली किश्त दी जा चुकी है | लेकिन पंजीयन 4.76 करोड़ किसानों ने कराया है | इसका मतलब यह हुआ की 1.49 करोड़ किसानों को दूसरी किश्त के साथ पहली किश्त 4,000 रुपया दी जाएगी | बाकि बचे 3 करोड़ 27 हजार किसानो को दूसरी किश्त के रूप में 2 हजार रुपया दिए जाएंगे |

सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना को लेकर ज्यादा सक्रिय है इसी को लेकर सभी किसानों को ध्यान में रखकर हेल्पलाईन नंबर जारी किया है | देश के किसी भी राज्य के किसान 011 – 23381092 नंबर पर फोन करके योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | सरकार ने एक्सटेंसन नंबर 2715 और 2709 जरी किया है | इसके अलावा किसान [email protected], [email protected]  , [email protected] पर ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

किसान यहाँ पर अपना नाम चेक कर सकते हैं  ?

पीएम किसान योजना 24 फरवरी को उत्तरप्रदेश से शुरू की गई थी | इसके बाद किसानों को पहली क़िस्त दिया गया है | सरकार ने किसानों की सहायता के लिए एक वेबसाईट शुरू की है जहाँ से देश भर के किसान अपना नाम देख सकते हैं | किसान https://pmkisan.gov.in/पर अपना नाम गांव तथा जिले का नाम देख सकते हैं | यह याद रखना होगा की यह योजना 2 हेक्टयर से कम भूमि रखने वाले किसानों के लिए है |

अगर किसी किसान को एक भी किश्त नहीं मिला है तो इसका मतलब यह हुआ की आप की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के पास आप का नाम नहीं भेजा है | हो सकता है की सभी राज्य सरकार चुनाव बाद किसानों का list केंद्र सरकार को भेजेगा  |

किसान इन नंबरों पर कॉल करें 

011-23381092, 91-11-23382401

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

518 टिप्पणी

  1. सर मेरा नाम देवकीनंदन पुत्र रामबाबू जाति ब्रा0 है मै तहसील व जिला अशोकनगर मध्‍य प्रदेश का निवासी हॅू पटवारी हल्‍का नंबर ४५ ग्राम बरखेडा छज्‍जू में सर्वे क्रमांक ३३७/३/ ख रकबा १-५०० हे मेरे नाम पर भूमि हैं मेरे द्वारा ग्राम पटवारी को कई वार आधारकार्ड, बैक पास बुक की फोटो कॉपीश्, परि‍वार आई डी खसरा/खतौनी की नकल सभी दस्‍तावेज दे चुका हॅू लेकिन अभी तक मेरी कोई भी किश्‍त नही आई है ग्राम पटवारी जी के पास जाता हूॅ तो वोल देते हैा क‍ि आपका मेने कर दिया है आपकी किश्‍त आ जायेगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें