back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहकिसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही यह सरकार

किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही यह सरकार

किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है सरकार

किसान समाधान किसानों के लिए खरीफ फसल तथा कृषि उपकरण पर इस वर्ष की सब्सिडी के बारे में जानकारी लेकर आया है | इस बार सीधे किसानों को योजना के अनुसार मिलने वाले सब्सिडी को एक पंक्ति में व्यक्त किया गया है | किसान भाई जान लें की उन्हें इस वर्ष सरकार द्वारा किन चीजों पर कितना अनुदान दिया जा रहा है, जिससे वह इन योजनाओं का लाभ ले सकें |

उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाने वाला अनुदान 

  • संकर धान पर 130 रूपये प्रति किलो तक तथा संकर मक्का व संकर ज्वार पर 100 रुपए प्रति किलो अनुदान |
  • सामन्यधान एवं गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों पर 2 रूपये से 14 रूपये प्रति किलो तक अनुदान | दलहनी बीजों पर 40 से 45 रूपये प्रति किलो व तिलहनी बीजों पर 33 से 40 रूपये प्रति किलो अनुदान |
  • तिल के बीज पर बुन्देलखण्ड के किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान |
  • 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान |
  • कृषि यंत्रों पर 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान |
  • कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 40 प्रतिशत तथा फार्म मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान |
  • स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत तक अनुदान |
  • कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान |
  • बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान |
  • जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान |
  • जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान |
  • माइक्रो न्यूट्रीयन्ट पर 50 प्रतिशत अनुदान |
  • बेरोजगार कृषि स्रोतकों के लिए एग्री जंक्शन योजना |
  • किसानों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदेश के अन्दर तथा बाहर प्रशिक्षण एवं भ्रमण की योजना |
यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

https://kisansamadhan.com/central-government-schemes/

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप