देश में किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें खेती में आ रही समस्याओं के समाधान, उन्नत बीज, कृषि यंत्र आदि उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर किसान मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा 14 से 16 फ़रवरी 2025 के दौरान तीन दिवसीय “किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी” का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
किसान मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, फसल कैफ़ेटेरिया, मधुमक्खी एवं मशरूम उत्पादन इकाई, मोबाइल पादप स्वास्थ्य क्लिनिक वैन, पशु-प्रदर्शनी, उन्नतशील बीज और पौध की बिक्री के साथ-साथ विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानमाला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
पशुपालन, मछली पालन और बागवानी के किसानों को भी मिलेगा लाभ
किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में जलवायु-समावेशी कृषि प्रणाली से संबंधित मुद्दों, वैज्ञानिक पद्धति आधारित कृषि, जल संरक्षण जैसे विषयों पर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वैज्ञानिक एवं ज्ञानविद अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करेंगे। यह मंच उन सभी किसानों, उत्पादकों, विक्रेताओं, आयातकों, निर्यातकों और कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों जैसे बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि के सभी हितधारकों के लिए है जो अपने व्यवसाय के विस्तार और विविधीकरण में रुचि रखते हैं। इस किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में सभी प्रमुख क्षेत्रों से 100 से अधिक स्टाल प्रमुख लागत कंपनी आदि के भागीदारी भी होनी है।
कृषि मेले में क्या रहेगा खास
किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में किसानों के लिए यह रहेगा ख़ास:-
- तकनीकी सत्र: श्री अन्न (मिलेट्स), प्राकृतिक खेती, जलवायु- समावेशी खाद्य प्रणाली,
- आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शनी,
- प्रक्षेत्र भ्रमण,
- फसल, सब्जी एवं फूल तकनीकी कैफ़ेटेरिया,
- मधुमक्खी पालन एवं प्रसंस्करण इकाई,
- मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण इकाई,
- मोबाइल प्लांट हेल्थ क्लिनिक वैन,
- उन्नत बीजों की बिक्री,
- किसान-विज्ञान गोष्ठी,
- पशु प्रदर्शनी,
- सांस्कृतिक कार्यक्रम
किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कैसे पहुंचे
किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी मेला 2025 का आयोजन रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी, उत्तरप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग-75, ग्वालियर रोड, पहुज बांध, झाँसी के पास स्थित है। जो झाँसी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर और झांसी बस स्टैंड से 12 किलोमीटर दूर है। राजमाता विजया राजे सिंधिया हवाई अड्डा झांसी से 103 किलोमीटर दूर है। किसान मेला 14 से 16 फरवरी के दौरान किया जाएगा। मेले की अधिक जानकारी किसान विश्वविद्यालय की वेबसाइट rlbcau.ac.in पर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय की और से किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें और कृषि की नवीनतम तकनीकों का लाभ उठाएँ।