किसान क्रेडिट कार्ड अभियान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को सरकार सस्ता और ज्यादा लोन देने जा रही है | योजना के अंतर्गत आनेवाले किसानों को सस्ता लोन देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान के तहत सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आभियान शुरू किया था | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी स्वीकृत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए मिशन मोड़ में किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान में 12 से 27 फरवरी 2020 तक चलाया गया |
अभियान के तहत देश में बनाये गए कुल किसान क्रेडिट कार्ड
अभी तक किसान सम्मान निधि योजना से 8 करोड़ से अधिक किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं जिनमें से एक अभियान के तहत 40 लाख किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड इन 15 दिनों में बनाये गए हैं | देश में कुल 28,000 शाखाओं में किसान क्रेडिट बनाये गए हैं | कई राज्यों में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है |
हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। pic.twitter.com/PP5BOBI2Jn
— Narendra Modi (@narendramodi) February 29, 2020
बिहार राज्य में अभियान के तहत बनाये गए कुल किसान क्रेडिट कार्ड
राज्य के सभी जिलों में किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान के तहत अब तक बैंक द्वारा राज्य के लगभग 29 हजार किसानों के आवेदनों को किसानों क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु स्वीकृत किया गया है, यह संख्या और अभी बढ़ सकती है, क्योंकि विभिन्न बैंकों द्वारा आवेदन के स्वीकृत की प्रक्रिया जारी है | उन्होंने कहा कि राज्य में 12 से 27 फरवरी 2020 तक चलाये गये किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान के तहत कुल 2,93,112 किसानों द्वारा अपना आवेदन बैंकों को दिए गए है |
बिहार के कृषि मंत्री ने बताया कि अभी तक 39,23,655 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है | इस अभियान के चलाने से और अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो पायेगा | अब भी राज्य के अधिकांश किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है , जिससे उन्हें अपनी खेती / किसानी का कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है | इन्ही कठिनाईयों के मद्देनजर सरकार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से उपलब्ध करने के उद्देश्य से मिशन मोड़ में 12 क्से 27 फरवरी 2020 तक अभियं च्य्लाया गया | राज्य के सभी 534 प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड कैंम्प का आयोजना किया गया | इच्छुक किसान भाई – भं एस प्रखंड स्तरीय शिविर में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु अपना आवेदन दिया गया |
जो इस अभियान में भी यदि किसी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा सके, वे अपने भू – धारित की विवरणी तथा उनके द्वारा बोई गई फसलों की विवरणी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की अधिसीमा के अधीन अनुमोदन हेतु अपने बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं |
किसान क्रेडिट कार्ड पर किन कार्यों के लिए किसान ले सकेंगे लोन
वैसे किसान, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है या अभी बनवाएं हैं वे कृषि के अलावा पशुपालन और मत्स्यपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्य सीमा में शामिल करवा सकते हैं | जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड है या अभी किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं हैं उन सभी किसनों को 3 लाख रूपये तक का कृषि तथा पशुपालन तथा मत्स्य पालन लोन 7 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा | अगर किसान एक वर्ष में लिए हुए लोन को चूका देते हैं तो उन सभी किसानों को 3 रूपये के अधिकतम सीमा तक 4 प्रतिशत का ब्याज लगेगा | बिहार राज्य के किसानों को 1 प्रतिशत अतरिक्त सब्सिडी दिया जा रहा है | जो किसान एक वर्ष से ज्यादा समय में लोन चुकाते हैं वैसे किसान से 7 प्रतिशत की ब्याज लिया जाएगा |
kishn
Simra muzaffapur
Kcc ke liye documents Kya chahiye
दी गई लिंक पर देखें https://kisansamadhan.com/?s=%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9F+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1+
Mujhe kcc banwana hai documents Kya Kya chahiye
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से बनवाएं
मध्यप्रदेश में यह योजना नही है क्या
सभी राज्यों में हैं |
जिस बैंक में किसान निधि का पैसा आया वहा समपर्क करने पर बताया कि के सी सी देने का कोई पराबधान नहीं है
आपका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड बना हाउ या नहीं किसी भी बैंक से ? यदि नहीं तो दी गई लिंक पर सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी किये हैं देखें | https://www.pmkisan.gov.in/Documents/finalKCCCircular.pdf
Hum murgi palm Krna h usky ley kcc loan lena h usky leya Marg darsn dy
सर प्रोजेक्ट बनायें बैंक को बताये जिस बैंक में अकाउंट हैं |
Sir ji hamare pass van vibhag ki jamin he us ke patte bhi he ham logo ko kuch bhi Sasan ka labh Nahi milta na kcc na loan me modi ji se nivedan karta hu ki ham garib kisano bhi Dyan deve thanks dhirendra Chouhan tahsil aasta jeela sehore MP Bhopal pin code 466120
सर जिस बैंक में अकाउंट हैं वहां से वान्वायें | अपने ब्लाक या जिले के वन विभाग एवं कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
lppB me pm kisan samman ka account h kcc milega
जी बैंक में सम्पर्क करें एवं आवेदन करें |
Mujhe kcc banwane hia
MD Yusuf
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां आवेदन करें |
Sir mujhe deyari k liye loan Lena h Kya mil skta h or iske liye Kya Kya process h
प्रोजेक्ट बनायें एवं अपने ब्लाक या जिले के पशुचिकित्सालय अथवा अप्शुपालन विभाग में सम्पर्क करें
State-Bihar, Dist-West Champaran, State Bank of India
Ratanmala IFSC Come -SBIN0015587 Me Kcc apply nhi kiya ja rha hai
ब्लाक या जिले में शिकायत करें