back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, अक्टूबर 10, 2024
होमकिसान समाचारअभियान के तहत 40 लाख से अधिक किसानों के बनाये गए...

अभियान के तहत 40 लाख से अधिक किसानों के बनाये गए किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को सरकार सस्ता और ज्यादा लोन देने जा रही है | योजना के अंतर्गत आनेवाले किसानों को सस्ता लोन देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान के तहत सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आभियान शुरू किया था | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी स्वीकृत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए मिशन मोड़ में किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान में 12 से 27 फरवरी 2020 तक चलाया गया |

अभियान के तहत देश में बनाये गए कुल किसान क्रेडिट कार्ड

अभी तक किसान सम्मान निधि योजना से 8 करोड़ से अधिक किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं जिनमें से एक अभियान के तहत 40 लाख किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड इन 15 दिनों में बनाये गए हैं | देश में कुल 28,000 शाखाओं में किसान क्रेडिट बनाये गए हैं | कई राज्यों में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है |

बिहार राज्य में अभियान के तहत बनाये गए कुल किसान क्रेडिट कार्ड 

राज्य के सभी जिलों में किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान के तहत अब तक बैंक द्वारा राज्य के लगभग 29 हजार किसानों के आवेदनों को किसानों क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु स्वीकृत किया गया है, यह संख्या और अभी बढ़ सकती है, क्योंकि विभिन्न बैंकों द्वारा आवेदन के स्वीकृत की प्रक्रिया जारी है | उन्होंने कहा कि राज्य में 12 से 27 फरवरी 2020 तक चलाये गये किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान के तहत कुल 2,93,112 किसानों द्वारा अपना आवेदन बैंकों को दिए गए है |

यह भी पढ़ें   गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार देगी अनुदान, 805 हेक्टेयर में होगी खेती

बिहार के कृषि मंत्री ने बताया कि अभी तक 39,23,655 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है | इस अभियान के चलाने से और अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो पायेगा | अब भी राज्य के अधिकांश किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है , जिससे उन्हें अपनी खेती / किसानी का कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है | इन्ही कठिनाईयों के मद्देनजर सरकार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से उपलब्ध करने के उद्देश्य से मिशन मोड़ में 12 क्से 27 फरवरी 2020 तक अभियं च्य्लाया गया | राज्य के सभी 534 प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड कैंम्प का आयोजना किया गया | इच्छुक किसान भाई – भं एस प्रखंड स्तरीय शिविर में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु अपना आवेदन दिया गया |

जो इस अभियान में भी यदि किसी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा सके, वे अपने भू – धारित की विवरणी तथा उनके द्वारा बोई गई फसलों की विवरणी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की अधिसीमा के अधीन अनुमोदन हेतु अपने बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   किसानों को जैविक फसलों की मिल रही है अच्छी कीमत, जैविक प्रमाणीकरण के लिए बढ़ा किसानों का रुझान

किसान क्रेडिट कार्ड पर किन कार्यों के लिए किसान ले सकेंगे लोन

वैसे किसान, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है या अभी बनवाएं हैं वे कृषि के अलावा पशुपालन और मत्स्यपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्य सीमा में शामिल करवा सकते हैं | जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड है या अभी किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं हैं उन सभी किसनों को 3 लाख रूपये तक का कृषि तथा पशुपालन तथा मत्स्य पालन लोन 7 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा | अगर किसान एक वर्ष में लिए हुए लोन को चूका देते हैं तो उन सभी किसानों को 3 रूपये के अधिकतम सीमा तक 4 प्रतिशत का ब्याज लगेगा | बिहार राज्य के किसानों को 1 प्रतिशत अतरिक्त सब्सिडी दिया जा रहा है | जो किसान एक वर्ष से ज्यादा समय में लोन चुकाते हैं वैसे किसान से 7 प्रतिशत की ब्याज लिया जाएगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

22 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News