back to top
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
होमकिसान समाचारएक वर्ष में 187 लाख किसानों को दिए गए किसान क्रेडिट कार्ड

एक वर्ष में 187 लाख किसानों को दिए गए किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान

देश में अधिक से अधिक किसानों, पशुपालकों एवं मछली पलकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी, 2020 से एक विशेष अभियान की शुरुआत की थी | अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों एवं दुग्ध संघ से जुड़े पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया था | अभियान के तहत एक वर्ष में 187.03 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है |

किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाने एवं साहूकारों से छुटकारा दिलाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी | योजना के तहत सभी योग्य किसानों को उनके कृषि कार्यों के लिए आसानी से और समय पर कृषि ऋण प्रदान दिए जाते हैं | हाल ही में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन और मछली पालन से भी जोड़ दिया है जिससे मछली पालक एवं पशुपालक भी किसान क्रेडिट कार्ड पर आसानी से ऋण ले सकते हैं | साल 2012 से केसीसी योजना को और सरल बनाया गया है। इसके तहत लाभार्थियों को एटीएम सक्षम डेबिट कार्ड के प्रावधान सहित एक बार में दस्तावेजीकरण की सुविधा, सीमा में निर्माण लागत में वृद्धि और सीमा के भीतर कितनी भी संख्या में निकासी आदि की सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें   किसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के लिए 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान 

फरवरी, 2020 से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और नाबार्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार इस अभियान के तहत 29 जनवरी, 2021 तक देशभर के किसानों को 1.76 लाख करोड़ रुपये की खर्च सीमा के साथ 187.03 लाख केसीसी स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन

अभियान के तहत किसान जिस बैंक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा वहां जाकर एक पृष्‍ठ का एक सरल फॉर्म भरकर दे सकते हैं | इसके आलवा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | डेयरी क्षेत्र या पशुपालन क्षेत्र से जुड़े किसान योजना के तहत दुग्‍ध संघों और दुग्‍ध उत्‍पादक कम्‍पनियों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप