किसान अक्सर यह सवाल पूछते हैं की किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर क्या है इसलिए किसान समाधान इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी लेकर आया है | किसानों को साहूकारों से बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए वर्ष 1998 – 1999 में किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया है | इस योजना के तहत किसान को उसकी भूमि के अनुसार बैंक से कृषि कर्ज दिया जाता है | इस योजना के तहत सभी तरह के किसान आते हैं, यह योजना पुरे देश में लागु है परन्तु अलग – अलग राज्यों में कुछ नियम में बदलाव किये गए है |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2018 से लाभ :-
- इस योजना के तहत किसान कम ब्याज पर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते हैं
- इसमें प्रत्येक वर्ष लोन प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता है |
- किसान को नगद रुपया दिया जाता है जिससे किसान अपनी जरुरत के अनुसार कृषि उपकरण भी खरीद सकते हैं |
- इस योजना के तहत दी गई पासबुक से किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- आप वर्ष में कभी भी कृषि ऋण ले सकते हैं |
यह योजना किस तरह के किसानों के लिए है ?
पुरे देश में सभी तरह की फसल (खरीफ, रबी, उद्यानकी , जायद) किसानों के लिए है | वर्ष 2018 से केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन के लिए भी शुरू कर दिया है | यानि जो किसान कृषि के लिए उपयोग करते थे उसी क्रेडिट कार्ड को पशुपालन के लिए भी उपयोग कर सकते हैं तथा इसकी लिमिट आपको पशुधन पर दिया जायेगा |
पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का एक किसान होना जरुरी है |
- सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो अभी भी खेती ही कृते हैं |
- आपको जिस बैंक से लोन लेना है वो आपके घर के या जहां आपकी जमीं है वही होना चाहिए |
किस लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?
सरकारी बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक साल के लिए कृषि कर्ज देंगे | जिला सह्करिम केंद्रीय बैंक को छोड़कर सभी बैंक फसलों के लिए यह कर्ज 9 फीसदी ब्याज पर मिलेगा | सरकार इस पर पांच फीसदी छूट देगी | इसमें किसानों को चार फीसदी ब्याज का भुक्तं करना होगा | जो किसान एक साल में कर्ज का भुगतान नहीं कर सका उसे ब्याज पर सिर्फ दो फीसदी ही छूट मिलेगी | वहीँ जिन किसानों ने सिर्फ छ महीने के लिए कर्ज लिया है उन्हें भी दो फीसदी की छूट मिलेगी | एसे में उन्हें सात फीसदी ब्याज देना होगा | प्राक्रतिक आपदा प्रभावित किसान के कर्ज पुनर्गठन के मामले में पहले साल ब्याज में दो फीसदी छूट मिलेगी |
क्या एक वर्ष के बाद लोन का क्रेडिट बढ़ सकता है ?
जी हाँ , किसी भी बैंक से आप कर्ज लेकर समय पर लौटा देते हैं तो प्रत्येक वर्ष कुल लोन का 10% बढ़ा देगा | इसी तरह से 2 , 3,4 वर्ष में भी अप के लोन क्रेडिट में 10 – 10 प्रतिशत की वृद्धि दिया जायेगा |
सहकारी बैंक पर भी एक ही नियम रहेगा ?
नहीं ! जिला सहकारी बैंक आप को अधिकतम तीन लाख रूपये तक जीरो फीसदी ब्याज दर पर लोन देगी | किसानों को 75 % नगद और 25% राशी खाद – बीज के माध्यम से दी जाती है | लेकिन लोन आदायगी 28 मार्च तक रहेगी | यदि लोन अदायगी की नियत तिथि तक राशि जमा हो जाती है तो किसान को कोई ब्याज नहीं लगेगी | यदि वह राशी देने से चुक जाता है तो उसे 14.5 % की दर से ब्याज लगेगा (शासन निर्देश अनुसार) | आमतौर पर ब्याज 11% इसमें राज्य 6% केंद्र सरकार 5% अंशदान मिलाती है |
किसान समाधान से YouTube पर जुड़े
नोट :-
- बिहार राज्य में लोन पर 1% की अतरिक्त ब्याज में छूट दे रही है | यानि 3 लाख के लोन पर 4% की जगह 3% का ब्याज लगेगा |
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आप के फसल का बीमा कर दिया जाएगा | जो खरीफ फसल के लिए 2%, रबी के लिए 1.5% तथा उधानकी के लिए 5% का प्रीमियम कटा जायेगा |
- वर्ष 2018 से यह कार्ड पशुपालन के लिए भी उपयोग कर सकते हैं |
Sir hame kheti ki jameen pr laon chate h jo hum hamare liye duwara liye gye mahjano ka pese lotane mai krna h to kiya hame loan mil jayega or hamri jameen bundi dist rajasthan mai h to hame kha sampark karna hoga or konse bank se si rhaega
आपके पास सम्मान निधि का पैसा जिस बैंक से आ रहा हे उस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनायें, जिस जिले में जमीन है वहीँ से बनवाएं |