back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारआज इन 65 तहसीलों के किसानों को दी जाएगी कर्ज माफी की...

आज इन 65 तहसीलों के किसानों को दी जाएगी कर्ज माफी की राशि

कर्ज माफी की राशि आज इन किसानों को दी जाएगी

लम्बे इंतजार के बाद आज कृषि कर्ज माफ़ी का पैसा दिया जा रहा है | लोन माफ़ी को जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना नाम दिया गया है | जिसके अंतर्गत सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, तथा राष्ट्रीय बैंकों को शामिल किया गया है | इन सभी बैंकों के खाता धारक किसानों के 2 लाख रुपया तक का लोन आज से माफ़ कर दिया जायेगा | इस लोन माफ़ी से प्रदेश के ज्यादातर किसान डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर आ जायेंगे | इसको लेकर किसानों के बीच आश्चर्य और उम्मीद बनी हुई है | इस कर्ज माफ़ी को किसान समाधान शुरू से ही आप लोगों तक जानकारी पहुंचा रहा है | आज लोन माफ़ी का पैसा किसको और कितना मिलेगा की जानकारी लेकर आये हैं |

प्रदेश की 65 तहसीलों में 26 फरवरी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिये किसान सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में 3 लाख 77 हजार 583 किसानों के 1433 करोड़ के ऋण माफ किये जायेंगे। प्रदेश की 51 तहसीलों में 22 से 25 फरवरी तक किसान सम्मेलन का आयोजन कर 3 लाख 58 हजार 568 किसानों के 1490 करोड़ रूपये फसल ऋण माफ कर दिये गये हैं। आगामी 3 मार्च तक 25 लाख 49 हजार किसानों के 10 हजार 123 करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ होंगे।

यह भी पढ़ें   29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

इन तहसील में होंगे किसान सम्मेलन

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के किसान सम्मेलन 26 फरवरी को श्योपुर, बुढार, पोलायकलां, अवंतीपुर बड़ौदिया, पीथमपुर, गंधवानी, रानापुर, रामा, कटंगी, तिरोड़ी, राजपुर, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, कटनी, ढीमरखेड़ा, बरही, नैनपुर, पोरसा, मिहोना, रौन, गोहद, पोहरी, बैराड, माड़ा, चांद, तामिया, हर्रई, बासौदा, नटेरन, हुजूर, मऊगंज, बेगमगंज, सैलाना, आष्टा, बुधनी, बन्डा, शाहगढ़, मालथौन, रहली, गढ़ाकोटा, रामपुर बघेलान, उचेहरा, चंदिया, बड़नगर, दमोह, सेवड़ा, नौगाँव, बड़ामलेहरा, राजनगर, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, जीरन, मनासा, रामपुरा, नरसिंहपुर, करेली, बल्देवगढ़, पलेरा, निवाड़ी, पिपराई, नई सराय, कोतमा, सोण्डवा, गुना और चाचौड़ा तहसील में होंगे।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप