आज के दिन कपास का मंडी भाव | Cotton Market Price Today

आज के दिन कपास ( Cotton) का मंडी भाव | Cotton Market Price Live Update: जानिए आज के दिन देश की अलग-अलग मंडियों में कपास की अलग-अलग क़िस्मों के भाव क्या है। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा कपास (मध्यम रेशा) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP 7121 रुपये प्रति क्विंटल एवं कपास (लंबा रेशा) के लिए समर्थन मूल्य 7521 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।