back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारकृषि विभाग में निकली बम्पर नौकरियां

कृषि विभाग में निकली बम्पर नौकरियां


10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास छात्रों के लिए निकली नौकरियां

वर्ष 2018-19 के लिए कृषि विभाग में नौकरी निकली है | इसमें विभिन्न पदों को मिलाकर 2,151 लोगों को चयनित किया जायेगा | इस बार नेशनल मिशन आँन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी  के अधीन संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्म योजना) के कार्यान्वयन हेतु राज्य में जिला स्तर पर लेखापाल, प्रखंड स्तर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक तथा आत्मा योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य योजना मद में जिलास्तरीय आशुलिपिक – सह – लिपिक, प्रखंड स्तरीय लेखापाल के खाली कुल 2,151 पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी  गई है | बामेती, पटना द्वारा इन पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से 5 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है |

किस विभाग में कितनी नौकरियां है ?

बिहार राज्य आत्मा योजना के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर तकनीकी मानव बल के रूप में 476 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और 1,287 सहायक तकनीकी प्रबंधक तथा कार्यालय कर्मी के रूप में 2 जिलास्तरीय लेखापाल, 9 आशुलिपिका – सह – लिपिका एवं 377 प्रखंड स्तरीय लेखापाल, के खली पड़े कुल 2,151 पदों पर संबिदा के आधार पर नियोजन की कवायद शुरू कर दी गई है |

यह भी पढ़ें   खेती का काम करते समय किसी दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर एक योजना के तहत ही दिया जाएगा मुआवजा

शैक्षणिक योग्यता के लिए अंक :-

प्रखण्ड तकनिकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधन पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटरमीडीएट एवं स्नातक तक के लिए प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर अधिकतम 75 अंक देय होगा अर्थात शैक्षनिक योग्यता पर 75 अंक देय होगा | ओ.जी.पी.ए. / सी.जी.पी.ए. वाले अभ्यार्थियों का विश्वविधालय / सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्धारित सूत्र के अनुसार प्रतिशत प्राप्तांक की गणना की जाएगी | इस प्रकार से प्रत्येक प्रतिशत अंक के लिए 0.75 अंक देय होगा |

अनुभव के लिए अंक का निर्धारण :-

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प के अनुसार अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक दिए जायेंगे | अनुभव के लिए अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जायेगा |

इन पदों के लिए निर्धारित अनुभव वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले अभ्यार्थियों अंकों में अधिमान्यता निम्न प्रकार से डी जाएगी |

  • 01 वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव – 02 अंक
  • 02 वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव – 04 अंक
  • 03 वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव      – 06 अंक
  • 04 वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव – 08 अंक
  • 05 वर्ष एवं उससे अधिक का अतिरिक्त कार्य अनुभव – 10 अंक
यह भी पढ़ें   सरकार ने टमाटर के भाव में की कटौती, अब इस भाव पर मिलेंगे टमाटर

आवेदन कैसे करें  ?

  • आवेदन पात्र ऑनलाइन हीं स्वीकार किये जाएंगे |
  • बामेती के वेबसाईट bameti.org तथा कृषि विभाग, बिहार के वेबसाईट www.krishi.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है |
  • आवेदन पत्रों से संबंधित डाटा का संधारण NIC के माध्यम से लिंक लेकर किया जाएगा |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र विज्ञापन की तिथि से 05.01.2019 के 5.00 बजे अपराह्न तक जमा किया जा सकता है |
  • कोई अभ्यर्थी राज्य के किसी 05 जिलें में एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकता है |
  • काउंसिलिंग के पश्चात् योग्य अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा |

आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान का You-Tube का चेनल सब्सक्राइब करें

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप