कृषि मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम
प्रतिवर्ष किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा कृषि विश्वविद्यालयों के माध्यम से कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। किसान इन मेलों में जाकर खेती की नई तकनीकों की जानकारी ले सकते हैं। ऐसे ही एक कृषि यंत्र मेले का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर के कृषि महाविद्यालय, लाला राम नगर में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने फार्मटेक एशिया अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले और प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से उन्नत कृषि के लिये नवाचारों को अपनाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि पारम्परिक कृषि के स्थान पर उन्नत कृषि करना जरूरी है। प्रदर्शनी में 200 से अधिक कम्पनियाँ हिस्सा ले रही हैं। कृषि सम्मेलन में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 4 दिवसीय कृषि मेले और प्रदर्शनी में जो 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के दौरान आयोजित किया जायेगा किसानों को नवीन तकनीकी और नवाचारों से अवगत कराया जायेगा। इनके उपयोग और प्रयोग से निश्चित ही किसानों को लाभ होगा।
मेले में किसानों को इन तकनीकों की दी जाएगी जानकारी
कृषि प्रदर्शनी में 200 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में कृषि और बागवानी, मशीनरी, ग्रीनहाउस और पॉलीहाउस प्रौद्योगिकी, ट्रैक्टर निर्माता, टायर निर्माता, पाइप्स और पम्प्स निर्माता, सिंचाई और जल संचयन, डेयरी मशीनरी, पशु आहार, खाद, बीज कीटनाशकों के उत्पादकों द्वारा नवीन एवं अद्यतन तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी। प्रदर्शनी में पोंड लाइनर, ट्रेक्टर, मल्चिंग, कृषि एवं बागवानी, यन्त्र, बीज, खाद्य एवं जैविक खाद्य, ड्रोन टेक्नोलॉजी के जीवंत प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है।
विदेशों से आई कम्पनियाँ भी लेंगी मेले में भाग
सम्मेलन में कृषि प्र-संस्करण, डेयरी प्र-संस्करण, किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने और जैविक खेती पर तकनीकी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सके। प्रदर्शनी में किसानों के लिये प्रवेश नि:शुल्क है। प्रदर्शनी में 200 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें कृषि की अद्यतन तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन में इटली, जर्मनी और यूएसए की कंपनियां भी अपनी अद्यतन तकनीकों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Mujhe subsidy mein tractor lena hai
जी सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Main ek Chhota Kisan hun
जी सर जब भी कृषि यंत्रों के लिए या अन्य योजनाओं के लिए आवेदन हो तब आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने ज़िले या ब्लॉक के कृषि विभाग में सम्पर्क करें।