28.6 C
Bhopal
शनिवार, मार्च 22, 2025
होमकिसान समाचार35 लाख किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का...

35 लाख किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन

देश में किसान कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक पूंजी निवेश कर खेती-किसानी से मुनाफा कमा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कम ब्याज दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा अपने बजट में किसानों को कृषि और पशुपालन के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए कई घोषणाएँ की गई हैं।

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में किसानों को दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण और दीर्घावधि ऋण का दायरा बढ़ाया है। जिससे अधिक से अधिक किसानों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिल सके और वह खेती के कामों में नई तकनीकों का उपयोग कर सकें।

35 लाख किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड यानि KCC की ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसी क्रम में राज्य के किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण के लक्ष्य में वृद्धि की गई है। आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25 हज़ार रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 768 करोड़ रुपये ब्याज अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह लोन सहकारी बैंकों से बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  मनरेगा योजना के तहत दो सालों में बनाए गए 13245 खेत तालाब, किसानों को मिली सिंचाई और मछली पालन की सुविधा

गोपाल क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 2 लाख 50 हज़ार परिवारों को मिलेगा ऋण

इसके अलावा राज्य के किसानों को पशुपालन के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पिछले वर्ष से शुरू की गई है। इस वर्ष सरकार ने अपने बजट में योजना के दायरे में वृद्धि की है। इस वर्ष गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2 लाख 25 हजार गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

इसके अलावा जो किसान पॉली हाउस, फार्म पौण्ड, शेड नेट हाउस, कृषि यंत्र आदि कार्यों के लिए लंबी अवधि यानी दीर्घकालीन सहकारी ऋण लेना चाहते हैं उन्हें में 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News