back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारफसल उत्पादन के बाद उनके प्रबंधन हेतु दिया जा रहा है अनुदान

फसल उत्पादन के बाद उनके प्रबंधन हेतु दिया जा रहा है अनुदान

बागवानी फसलों के शीत भण्डारण, परिवहन, विपणन, पैकेजिंग, ग्रेडिंग और निर्यात के लिए दिया जा रहा है अनुदान

उद्यान विभाग विभाग द्वारा समन्वित फसलोत्तर प्रबंधन योजनान्तर्गत किसानों के लिए संचालित विभिन्न अनुदान आधारित योजनाओं के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।  उद्यान विभाग के निदेशक श्री वी.पी. सिंह ने बताया कि बागवानी फसलों के शीत भण्डारण,  परिवहन, विपणन, पैकेजिंग, ग्रेडिंग और निर्यात के लिए बुनियादी ढांचे सम्बन्धी सुविधाओं के नेटवर्क की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा।

लागत और अनुदान

किसान अपने खेत पर पैक हाउस, खेत संग्रहण इकाई बना सकते हैं। इस पर 4 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ ही 50 लाख रुपये की लागत वाली समन्वित पैक हाउस इकाई पर 35 प्रतिशत, 6 मीट्रिक क्षमता की 25 लाख रुपये लागत की प्री-कूलिंग इकाई पर 35 प्रतिशत, 5 हजार मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज के निर्माण, विस्तारण या आधुनिकीकरण पर 8 हजार रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से 35 प्रतिशत, 30 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज के कोल्ड रूम निर्माण पर 35 प्रतिशत दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

9 मीट्रिक टन क्षमता वाली रेफ्रीजरेटेड बैन पर 35 प्रतिशत, प्राथमिक, मोबाईल, न्यून प्रसंस्करण इकाई पर 35 प्रतिशत, 300 मीट्रिक टन तक के राइपनिंग चैम्बर पर 1 लाख रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से 35 प्रतिशत, 2 लाख रुपये लागत वाली परिरक्षण इकाई पर लागत का 50 प्रतिशत, 1 लाख 75 हजार रुपये वाली कम लागत प्याज भंडारण संरचना पर 50 प्रतिशत, इन्टीग्रेटेड कोल्ड चैन सप्लाई सिस्टम पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, वह अनुदान क्रेडिट लिंक्ट बैंक एन्डेड होगा।

आवेदन कहाँ करें

मल्टी कमोडिटी कोल्ड स्टोरेज एवं सम्पूर्ण कोल्ड चेन कार्यक्रम केक प्रस्ताव प्राथमिकता से स्वीकृत किए जाएंगे। इन योजनाओं से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए किसान सम्बन्धित जिले के कृषि या उद्यान विभाग के कार्यालय या उद्यान निदेशालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार की कृषि योजनायें जानने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें   सिंचाई एवं खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक पर सरकार किसानों को देगी 75 प्रतिशत की सब्सिडी

6 टिप्पणी

  1. श्रीमान जी मैंने संतरे के पौधे अगस्त माह में लगाए इसमें से कुछ पौधे सूख रहे है तो कुछ के पत्ते झड हे सर जी समाधान बताने की कृपा करें

  2. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कौन कौन सी योजनाएं चल रही हैं , राजस्थान की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है , उत्तर प्रदेश सरकार अथवा केंद्र की मोदी जी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप