back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचार8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधनमंत्री मोदी ने ट्रांसफर की...

8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधनमंत्री मोदी ने ट्रांसफर की सम्मान निधि योजना की किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किस्त

हल छट यानि बलराम दिवस पर देश के नाम संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 6 वीं किस्त जारी कर दी गई है | इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020 की दूसरी किस्त किसानों को उनके बैंक खातों में प्राप्त हो गई है | 6 वीं किस्त इस वित्त वर्ष के अगस्त तथा अक्टोबर माह के लिए जारी की गई है | इस वर्ष कि पहली किस्त अप्रैल से  जुलाई माह के बीच जारी किया गई थी |

देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 8.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर करते हुए मुझे बहुत संतोष हो रहा है | संतोष इस बात का हो रहा है कि योजना का लक्ष्य हासिल हो रहा है | हर किसान परिवार तक सीधी मदद पहुंचे और जरूरत के समय पहुंचे, इस उद्देश्य में यह योजना सफल रही है, बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हजार करोड़ रूपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं | इसमें से 22 हजार करोड़ रूपये तो कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं |

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जारी राशि

वित्त वर्ष 2019 – 20 के बजट स्तर में जारी किया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2018 के दिसम्बर माह से लागू की गई थी | इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रूपये तीन किस्तों में दिया जाना है  | योजना के लागु होने के समय से ही किसान आवेदन करना शुरू कर दिये थे | वर्ष के अनुसार किसानों कि संख्या बढती गई हैं | जहाँ वित्त वर्ष 2018–19 में दिसम्बर से मार्च के बीच 3 करोड़ 15 लाख 57 हजार 138 किसान परिवारों ने जुड़कर योजना का लाभ लिया |

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

वहीं वित्त वर्ष 2019 – 20 में अप्रैल से जुलाई के बीच 6 करोड़ 63 लाख 15 हजार 881 किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है | दूसरी किस्त अगस्त से नंबर के बीच 8 करोड़ 75 लाख 62 हजार 319 किसानों ने लाभ प्राप्त किया है | जबकि इस वर्ष के तीसरी क़िस्त जो दिसम्बर से मार्च के बीच 8 करोड़ 92 लाख 76 हजार 59 लोगों को लाभ दिया गया |

इस वर्ष के वित्त मे अप्रैल तथा जुलाई के बीच दिया गया है | इस वर्ष की पहली किस्त 10 करोड़ 20 लाख 77 हजार 732 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है | आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में इस वर्ष की दूसरी किस्त जारी किया गया है | अभी तक 8 करोड़ 55 लाख 31 हजार 979 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है |

पहली से लेकर 6 वीं किस्त प्राप्त करने वाले किसानों कि संख्या

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सभी किस्त सभी किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है | अभी तक देश  तक देश के 10.81 करोड़ किसान परिवारों को योजना का लाभ मिला है | जिसमें पहली किस्त 10.07 करोड़ किसानों को प्राप्त हुई है | दूसरी किस्त 9.73 करोड़ किसानों को प्राप्त हुआ है | तीसरी किस्त 8.91 करोड़ किसनों को प्राप्त हुई है है | चौथी किस्त 7.55 करोड़ किसानों को प्राप्त हुआ है | पांचवीं किस्त 6.31 करोड़ किसानों को प्राप्त हुआ है |छटवीं किस्त 3.66 करोड़ किसानों को प्राप्त हुई है |

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप