28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जून 17, 2025
होमकिसान समाचार85 लाख से अधिक किसानों को 30 अप्रैल के दिन जारी...

85 लाख से अधिक किसानों को 30 अप्रैल के दिन जारी की जाएगी 2,000 रुपये की किस्त

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 30 अप्रैल के दिन धार जिले से प्रदेश के 85 लाख से अधिक किसानों को सिंगल क्लिक से 2,000 रुपये की किस्त जारी करेंगे। योजना के तहत किसानों को कुल 1702 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी।

2,000 रुपये की किस्त की राह देख रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को 30 अप्रैल के दिन मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2,000 रुपये की किस्त जारी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अप्रैल को धार जिले के उमरबन से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त की राशि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को किसान विभिन्न माध्यमों से देख सकेंगे। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। webcast.gov.in लिंक से जुड़कर कार्यक्रम को देखा व सुना जा सकेगा।

85 लाख किसानों को जारी की जाएगी किस्त

मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से प्रदेश के लगभग 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। किसानों को वित्त वर्ष 2025-26 में जारी होने वाली यह पहली किस्त है वहीं योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को कुल 11 किस्तें दी जा चुकी है, कल किसानों को 12वीं किस्त जारी की जाएगी। इससे पहले किसानों को योजना के अंतर्गत 10 फरवरी के दिन देवास जिले से 11वीं किस्त जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें:  किसानों को किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए अनुदान पर की जाएगी कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना जारी करती है। जिससे राज्य के किसानों को एक साल में कुल 12,000 हज़ार रुपये की राशि मिलती है। योजना के तहत किसानों को अब तक कुल 11 किस्तें जारी की गई हैं। 30 अप्रैल के दिन किसानों को 12वीं किस्त जारी होगी।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

8 टिप्पणी

    • सर अभी एमपी वालों को किसान कल्याण योजना की किस्त जारी की गई है। पीएम किसान योजना की किस्त जल्द जारी की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News