देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश भर में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम–किसान) योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती हैं। ठीक इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” शुरू की गई है। योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। जिससे राज्य के किसानों को सालाना कुल 12,000 रुपये की राशि प्राप्त होगी।
इस कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा 5 जुलाई 2024 के दिन जिला टीकमगढ़ से राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किस्त जारी की जाएगी। योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 की यह पहली किस्त होगी, इसके बाद किसानों को 2 किस्तें और मिलेंगी। मुख्यमंत्री इस दिन सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 2,000 रुपये की किस्त जारी करेंगे।
80 लाख किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव 5 जुलाई के दिन मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ प्रदेश के सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को मिलेगा जिनकी संख्या लगभग 80 लाख से अधिक है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के किसानों को प्रथम किस्त के रूप में कुल 1630 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन किसान कल्याण योजना की किस्त के साथ ही, लाड़ली बहना योजना, पीएम उज्ज्वला योजना की राशि का अंतरण भी इसी अवसर पर करेंगे। कार्यक्रम 5 जुलाई के दिन शाम 5 बजे छिपरी, ज़िला टीकमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 1 वर्ष में किसानों को तीन समान किस्तों में कुल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
Baramade barnwal Jharkhand se Teesri khejri Giridih
New pm Kisan
Meri mummy ki kist nhi Aa rahi hai
Adhaar number hai 389525166352
Mobile no. 9685794873
Meri mammy ji kisan h help me
Netai Gayen
411854897429
DIVPG0771C
9832709843