देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश भर में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM–Kisan) योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिये जाते हैं। ठीक इसी तर्ज़ पर मध्य प्रदेश सरकार भी राज्य में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” चलाई जा रही है। जिससे राज्य के किसानों को एक साल में कुल 12,000 रुपये की राशि प्राप्त होती है।
इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त किसानों को देने लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त 29 अक्टूबर यानि की धनतेरस के दिन दी जाएगी। इससे पहले किसानों को 5 जुलाई 2024 के दिन योजना की पहली किस्त दी गई थी।
29 अक्टूबर को जारी होगी किस्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर 2024 के दिन मंदसौर से किसानों को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की किस्त जारी करेंगे। वर्ष 2024-25 में किसानों को दी जाने वाली यह दूसरी किस्त होगी। प्रदेश के लगभग 81 लाख किसान परिवारों को इस दिन 2,000 रुपये की किस्त प्राप्त होगी। कार्यक्रम का प्रसारण जिला, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों पर प्रोजेक्टर, बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा हितग्राही किसान वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुडकर कार्यकम को देख व सुन सकेंगे।
इसके साथ ही इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 302 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर का लोकार्पण एवं 14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Kishan hu m khtm m km bhuta Jada h piss ki lod bhut Jada h
1234
हुसेपुर सीकरीjubarkhan
2000 पीएम किसान की किस्त कब आएगी
सर दिसंबर महीने तक आने की संभावना है।
Pm kisan saman nidi 19 vi kist kab aayega
सर पीएम किसान की किस्त दिसंबर में आएगी। यह किसान कल्याण योजना की किस्त है।
muche pm kisan sammnidhi se bhahut helfa mila hai
2000
जाने
Kab dalegi
Kya bihar ke Kiran ko ye lakh nahi milega
बिहार के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त दिसंबर में मिलेगी।
Yes
UP
19kist pm kisan
19 th kist december me aayegi. abhi MP ke kisan ko kisan kalyan yojana ki kist di jaayegi.
Dharmendra Patel Saura Jalalpur prayagraj Uttar Pradesh
सर अभी एमपी के किसानों को किसान कल्याण योजना की किस्त दी जाएगी। पीएम किसान योजना की किस्त दिसंबर महीने में मिलेगी।
Diwali se pahale nhi milegi
यूपी में पीएम किसान योजना की किस्त दिसंबर महीने में मिलने की संभावना है।