back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचार8 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई 2000 रुपए...

8 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई 2000 रुपए की किस्त, फटाफट चेक करें आपको मिली या नहीं

पीएम किसान योजना किस्त

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 फरवरी के दिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 16,800 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी है। 13वीं किस्त देशभर के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की गई है। कर्नाटक के बेलगावी में हुए इस वृहद कार्यक्रम में हजारों किसान उपस्थित थे, वहीं करोड़ों किसान व अन्य लोग ऑनलाइन भी जुड़े।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 2019 में की गई थी परंतु इसे दिसंबर 2018 से लागू किया गया था। तब से लेकर अभी तक किसानों को कुल 12 किस्त दी जा चुकी है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में 11वीं किस्त मई माह में, 12वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी की गई थी। आज किसानों को योजना के अंतर्गत 13 वीं किस्त जारी की गई है। इस तरह किसानों को इस वित्त वर्ष की सभी किस्तें दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:  किसान इस विधि से करें धान की खेती, कम लागत में मिलेगा ज्यादा उत्पादन

किसान कैसे चेक करें उन्हें किस्त मिली या नहीं?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं उन्हें अभी तक कितनी किस्तें मिली है, इसके लिए किसानों पीएम किसान एप पर या पीएम किसान पोर्टल  pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहाँ किसान फ़ार्मर कार्नर पर जाकर BENEFICIARY STATUS पर अपने आवेदन की स्थिति के साथ ही दी गई किस्तों की जानकारी देख सकते हैं, इसके अलावा किसान BENIFICIARY LIST पर जाकर अपने गाँव के अनुसार लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दिया जाता है योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की धनराशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाती है। योजना के अंतर्गत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों, जिसमें मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसान हैं, को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 9 से 11 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News