back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचार9.75 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत दी गई...

9.75 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत दी गई 2,000 रुपये की किश्त

पीएम-किसान योजना किश्त

प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना मिलने वाली 2,000 रुपये की तीन किश्तों में से इस वित्त वर्ष की दूसरी किश्त आज किसानों को जारी कर दी गई है |  पीएम किसान योजना के तहत यह कुल 9 वीं किश्त है | आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12:30 बजे बटन दबाकर 9 करोड़ 75 लाख 46 हजार 378 किसान लाभार्थियों को 2,000 रूपये की किश्त सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की | इस योजना के तहत 9 क़िस्त के रूप में किसान परिवारों को लगभग 19,509 करोड़ रूपये दिये गये हैं |

किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजना के तौर पर सबसे बड़ी योजना है | योजना के तहत अभी तक किसानों को 9 किश्तों के रूप में लगभग 1.37 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं | इस योजना से किसानों को कृषि कार्य में खर्च करने के लिए दिया जाता है | जिससे कृषि लागत को कम किया जा सके |

योजना के तहत अभी तक कुल लाभार्थी किसान परिवार

पीएम-किसान योजना की वेबसाईट के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए कुल 12 करोड़ 11 लाख 46 हजार 376 किसानों ने आवेदन किया है | इसमें से 10 करोड़ 41 लाख 85 हजार 489 किसान लाभार्थी को योजना का लाभ दिया गया है | इसके अलावा 54 लाख 48 हजार 362 किसान लाभार्थी का पेमेंट रिस्पांस पेंडिंग है | जबकि 6 लाख 95 हजार 841 किसानों को पेमेंट फेल हो गया है |

यह भी पढ़ें   किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी

किस कारण से नहीं मिल पा रही है पीएम-किसान योजना की किश्त

पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ 45 हजार 644 किसानों को 2,000 करोड़ रूपये की किश्त दी गई है | इसके अलावा बहुत से ऐसे किसान हैं जिनकों आवेदन के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला है | किसानों को किस करण से पैसा नहीं मिला है उसकी जानकारी इस प्रकार है |

  • राज्य के द्वारा पेमेंट रुका हुआ है – 2 करोड़ 70 लाख 4 हजार 492
  • ट्रांजेकशन फैल – 27 लाख 78 हजार 692
  • पहले स्तर पर ही आवेदन रोक दिया गया है – 27 लाख 21 हजार 828
  • PFMS रिजेक्ट कर दिया है पहले स्तर पर – 30 लाख 94 हजार 637

PM-Kisan मोबाइल एप

किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 24 फरवरी 2020 को योजना से समबन्धित जानकारी एवं आवेदन के लिए PMKISAN मोबाइल एप लांच की गई थी | जिससे अभी तक 90 लाख से अधिक किसानों ने इसे डाउनलोड किया है | इस एप पर किसानों को कई सुविधाएँ दी गई है जो इस प्रकार है:-

  1. किसान एप की मदद से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं,
  2. अपने द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं,
  3. अभी तक उन्हें प्राप्त हुई कुल किश्तों की जानकारी देख सकते हैं,
  4. आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम सही कर सकते हैं,
  5. योजना के लिए पात्रता जान सकते हैं साथ ही हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें   सरकार ने आगे बढ़ाई ऋण जमा करने की तारीख, किसान अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे रबी फसलों का लोन

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/-रूपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप