back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकृषि यंत्रट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) कृषि यंत्र की जानकारी

ट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) कृषि यंत्र की जानकारी

ट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) कृषि यंत्र एक ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र है जिसका प्रयोग खेत तैयार करने में किया जाता है। किसान इस कृषि यंत्र की मदद से खेत की मिट्टी को इधर से उधर खींचकर, दबाकर व तोड़कर भूमि को समतल करने में कर सकते हैं। यह यंत्र फ्रेम, 3-पॉइंट लिंकेज एवं स्क्रैपिंग ब्लेड और बाल्टी के आकार की तरह साइड से मुड़ी एवं बंद शीट (मोटी घुमावदार शीट) से बनी होती है।

स्क्रैपिंग ब्लेड मध्यम कॉर्बन स्टील या कम मिश्र धातु इस्पात, लगभग 42 HRC पर तपाया गया सख्त एवं धारीय किया गया होता है। ब्लेड मोटी घुमावदार शीट के साथ फास्टनरों द्वारा जुड़ी होती है जो पुराना होने पर बदली जा सकती है। यंत्र की कार्य करने की गहराई ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम से नियंत्रित की जा सकती है। ट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) की कीमत लगभग 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक होती है। किसान निर्माता/डीलर से मोल भाव कर इस कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं।

कृषि यंत्र की बनावट

इस कृषि यंत्री की लंबाई लगभग 1840 मिलीमीटर, चौड़ाई 700 मिलीमीटर, ऊँचाई 700 मिलीमीटर तक होती है। वहीं इसमें लगी ब्लेड की लंबाई 1830 मिलीमीटर, चौड़ाई 75 मिलीमीटर, मोटाई 8 मिलीमीटर तक होती है। वहीं इसका भार लगभग 90 से 100 किलोग्राम तक होता है। इस कृषि यंत्र का उपयोग करने के लिए 35 या उससे अधिक हॉर्स पॉवर के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News