back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारसमर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद के लिए पंजीयन सीमा में...

समर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद के लिए पंजीयन सीमा में की गई वृद्धि, किसान 6 जनवरी से करा सकेंगे पंजीयन

न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर दलहन-तिलहन बेचने के लिए किसान पंजीयन

सभी राज्यों में अभी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर खरीफ फसलों की खरीदी का काम जोरों पर चल रहा है। इस बीच राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों से दलहन-तिलहन फसल खरीदने के लिए पंजीयन की सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे ऐसे किसान जो अभी तक अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन नहीं करा पाए थे वह किसान भी अब पंजीयन कराकर अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। 

राजस्थान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को उपलब्ध कराने की दृष्टि से 20 प्रतिशत और पंजीयन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विक्रय हेतु पंजीयन करा सकते हैं।

6 जनवरी से शुरू होंगे किसान पंजीयन

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पंजीयन सीमा बढ़ाने से राज्य के 14 जिलों के 108 क्रय केन्द्रों से मूंग के 11 हजार 562 किसान और लाभान्वित होंगे। इन जिलों के किसान 6 जनवरी, 2023 से पंजीयन करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

किसानों को किया जा रहा है फसल खरीदी का भुगतान

राज्य में समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 72,250 किसानों ने मूंग के लिए एवं मूंगफली के लिए 22,671 किसानों ने पंजीयन कराया है तथा 45,057 किसानों से 85,231 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिसकी राशि लगभग 661 करोड़ रूपये है। वहीं मूँगफली खरीद 1013 मीट्रिक टन की जा चुकी है। जिसकी राशि 6 करोड़ रुपए है। अब तक 28 हजार 704 किसानों को 420 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

राज्य में इस वर्ष मूंग के 3.03 लाख मीट्रिक टन, उड़द के 62,508 मीट्रिक टन, मूंगफली के 4.66 लाख मीट्रिक टन एवं सोयाबीन के 3.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है।

क्या है इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP

केंद्र सरकार द्वारा सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पहले ही घोषित कर दिया जाता है। जिस पर ही विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से देश भर में फसलों की खरीदी की जाती है। इस वर्ष के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है :- 

  • मूंग – 7755 रूपये प्रति क्विंटल 
  • उड़द – 6600 रूपये प्रति क्विंटल  
  • मूंगफली – 5850 रूपये प्रति क्विंटल 
  • सोयाबीन – 4300 रूपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें   बकरी पालन के लिए यहाँ दिया जाएगा प्रशिक्षण, बकरी पालन शुरू करने के लिए मिलेगी सभी जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप