28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 18, 2025
होमकिसान समाचारजून महीने में किसानों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और केंचुआ...

जून महीने में किसानों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और केंचुआ खाद उत्पादन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

किसानों को जून 2025 के दौरान सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक, बेकरी, बाग प्रबंधन, मधुमक्खी पालन और केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देना भी शामिल है ताकि किसान खेती के अलावा भी अतिरिक्त कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। इस कड़ी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में जून महीने के दौरान मशरूम उत्पादन तकनीक, बेकरी, बाग प्रबंधन, मधुमक्खी पालन तथा केंचुआ खाद उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

किसानों को कब दिया जाएगा प्रशिक्षण

संस्थान के सह निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण 2 से 4 जून के दौरान, बेकरी के लिए 4 से 6 जून के दौरान, बाग प्रबंधन/ऑर्चेड मैनेजमेंट पर 16 से 18 जून, मधुमक्खी पालन पर 19 से 21 जून के दौरान और केंचुआ खाद उत्पादन/ वर्मी कम्पोस्ट तकनीक का प्रशिक्षण 25 से 27 जून तक दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में देश और प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला या पुरुष प्रशिक्षण ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  गांव-गांव आ रहे हैं कृषि वैज्ञानिक, किसान उनसे सवाल पूछ कर बढ़ायें उत्पादन: केंद्रीय कृषि मंत्री

जून 2025 महीने के दौरान दिए जाने वाले इन सभी विषयों पर प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क रहेगा और प्रशिक्षण में पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय की तरफ़ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता की भी जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण लेने के लिए किसान क्या करें?

सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों का कौशल विकास किया जाएगा। इच्छुक युवक और युवतियां पंजीकरण के लिए संस्थान में प्रशिक्षण के शुरू होने वाले दिन को सुबह 7:30 बजे पहुँचकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लूदास रोड, हिसार, हरियाणा में स्थित है। प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण में पंजीकरण के लिए एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर जाना होगा।

यह भी पढ़ें:  किसानों को जून में मिलेगी पीएम किसान योजना की किस्त, 31 मई तक किसान करा लें यह काम
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News