back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारआने वाले दिनों में इन जिलों में हो सकती है तेज हवाओं...

आने वाले दिनों में इन जिलों में हो सकती है तेज हवाओं के साथ बारिश

21 से 23 अप्रैल के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश में अभी तेज गर्मी का दौर चल रहा है, इस गर्मी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ WD के चलते आने वाले दिनों में उत्तर भारतीय अधिकांश राज्यों में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ गरज-चमक एवं पानी की बौछारें पड़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आने वाले दिनों के लिए वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में आने वाले तीन दिनों के अंदर तेज हवाओं के साथ गरज चमक एवं बारिश हो सकती है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में आने वाले दो दिनों में गरज-चमक एवं आंधी के बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी मध्यप्रदेश में 20 से 21 अप्रैल के दौरान एवं पूर्वी मध्यप्रदेश में 21 अप्रैल के दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ के कुछ ज़िलों में 21 से 24 अप्रैल के दौरान बारिश की सम्भावना है। वही उत्तर प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में 21 अप्रैल के दौरान बारिश हो सकती है।     

मध्य प्रदेश के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 20 से 21 अप्रैल के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, नीमच, मंदसौर धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, झाबुआ, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, छिन्दवाड़ा, नरसिंगपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बेतूल, हरदा, नर्मदापुरम एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें   सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए दे रही है 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी, अभी आवेदन करें

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश एवं होने की सम्भावना है।

राजस्थान के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार 20 से 21 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तोरगढ़, झुँझनु, सीकर, राजसमंद, उदयपुर अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर एवं टोंक ज़िलों में वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चूरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर एवं जैसलमेर ज़िलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश हो सकती है।

पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 20 से 21 अप्रैल के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं से साथ गरज-चमक एवं बारिश होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

वहीँ हरियाणा राज्य के चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश होने की सम्भावना है।

झारखंड के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के राँची केंद्र के अनुसार 20 से 22 अप्रैल के दौरान बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हज़ारीबाग़, जामताड़ा, खुटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदग्गा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, राँची, साहिबगंज, सराइकेला खरसावाँ, सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक एवं बौछारें पड़ सकती हैं। 

बिहार के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 20 से 22 अप्रैल के दौरान राज्य के पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मज्जफरपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपूरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बाँका एवं कटिहार ज़िलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली के साथ तेज हवा एवं हल्की बारिश की संभावना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप